चतरा: झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है. झारखंड विकसित राज्य बन सकता है. दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर अपना भविष्य बना सकते हैं. लेकिन दुख की बात है कि यहां के लोगों को न तो बेहतर शिक्षा मिल रही है और न ही रोजगार. यहां के लोग रोजगार और शिक्षा के लिए पलायन कर रहे हैं. ये बातें लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को चतरा में कही.
चिराग पासवान चतरा महाविद्यालय के सामने मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह में शामिल हुए. इससे पहले चिराग पासवान, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, जमुई सांसद अरुण भारती, सह प्रभारी कुमार सौरभ, विधायक जनार्दन पासवान, समाजसेवी प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में चतरा के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रेम सिंह समेत विभिन्न दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
'झारखंड की तस्वीर बदलनी है'
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड के लोग दूसरे राज्यों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. फिर वहीं काम करने लगते हैं. वहीं मकान खरीद कर शादी कर उसी राज्य का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे लोग होली-दिवाली या माता-पिता के बीमार होने पर घर आते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की इस तस्वीर को बदलने के लिए काम होना चाहिए.
चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. पीएम मेरे पिता की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने हर घर में शौचालय बनवाकर और रसोई गैस पहुंचा कर महिलाओं को सम्मान दिया. आयुष्मान के तहत गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है. केंद्र सरकार गांव और शहर की दूरी कम कर रही है. हर युवा को रोजगार दिया जा रहा है. नरेंद्र मोदी के राज में बुजुर्गों का भविष्य सुरक्षित है और महिलाओं को सम्मान मिला है.
'2047 तक देश बन जाएगा विकसित'
चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मेरे पिता की सोच और संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को पाट दिया है. यही वजह है कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की बदौलत आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि 2047 तक देश विकसित हो जाएगा और हर राज्य को विकसित बनाएंगे.
यह भी पढ़ें:
पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान
मैं अपने पिता की कसम खाता हूं आरक्षण-संविधान पर आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान
'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान