ETV Bharat / bharat

अमित शाह का 12 मार्च को तेलंगाना दौरा, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे विचार-विमर्श - Shah Visits Telangana on March 12th

Amit Shah Visits Telangana : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. देश के कोने-कोने में BJP और कांग्रेस की तरफ से रैलियां और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना आने वाले हैं और यहां शाह BJP के नेताओं को कई टास्क भी देने वाले है. पढ़े पूरी खबर...

Shah Visits Telangana on March 12th
12 मार्च को तेलंगाना का दौरे पर शाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 4:32 PM IST

हैदराबाद : 12 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. वहां, वह भाजपा बूथ समितियों के अध्यक्षों और उच्च स्तरीय नेताओं की बैठक में भाग लेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे.

अमित शाह की यह बैठक हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में होने वाली है. इस बैठक में अमित शाह नेताओं को संसदीय चुनाव में अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर के बारे में भी बताएंगे. अमित शाह के द्वारा नेताओं को हर बूथ पर जाकर वोट मांगने के लिए निर्देशित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत अमित शाह पार्टी और पीएम मोदी द्वारा दस साल में किए गए विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे, साथ ही मोदी को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए लोगों से अपील करेंगे.

बता दें, बीजेपी को इस बार राज्य में लोकसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है. इसके लिए पार्टी रणनीति बना रही हैं. पार्टी के शीर्ष नेता पहले ही तेलंगाना पर फोकस कर चुके हैं. इसी के तहत हाल ही में बीजेपी ने 17 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए विजय मिशन यात्राएं निकाली हैं. वहीं दूसरी ओर दूसरे दलों के असंतुष्ट नेताओं को भी अपनी पार्टी में लाने की कोशिश की जा रही है.

पार्टी किसी भी हाल में तेलंगाना में सत्ता हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. वहीं, बीजेपी की ओर से बीआरएस और कांग्रेस की भी आलोचना की जा रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य का दौरा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश और उम्मीद भर दी थी.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद : 12 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. वहां, वह भाजपा बूथ समितियों के अध्यक्षों और उच्च स्तरीय नेताओं की बैठक में भाग लेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे.

अमित शाह की यह बैठक हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में होने वाली है. इस बैठक में अमित शाह नेताओं को संसदीय चुनाव में अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर के बारे में भी बताएंगे. अमित शाह के द्वारा नेताओं को हर बूथ पर जाकर वोट मांगने के लिए निर्देशित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत अमित शाह पार्टी और पीएम मोदी द्वारा दस साल में किए गए विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे, साथ ही मोदी को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए लोगों से अपील करेंगे.

बता दें, बीजेपी को इस बार राज्य में लोकसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है. इसके लिए पार्टी रणनीति बना रही हैं. पार्टी के शीर्ष नेता पहले ही तेलंगाना पर फोकस कर चुके हैं. इसी के तहत हाल ही में बीजेपी ने 17 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए विजय मिशन यात्राएं निकाली हैं. वहीं दूसरी ओर दूसरे दलों के असंतुष्ट नेताओं को भी अपनी पार्टी में लाने की कोशिश की जा रही है.

पार्टी किसी भी हाल में तेलंगाना में सत्ता हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. वहीं, बीजेपी की ओर से बीआरएस और कांग्रेस की भी आलोचना की जा रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य का दौरा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश और उम्मीद भर दी थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.