ETV Bharat / bharat

इस दिन उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, वाइब्रेंट विलेज का करेंगे दौरा, समीक्षा बैठक भी लेंगे - AMIT SHAH UTTARAKHAND VISIT

आगामी 13 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नारकोटिक्स और पुलिस विभाग के साथ करेंगे बैठक, वाइब्रेंट विलेज भी जाएंगे

Home Minister Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह (फोटो सोर्स- IANS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 5:18 PM IST

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 13 अक्टूबर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनका ये दौरा काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि, अमित शाह न केवल उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाए जाने की मुहिम के तहत नारकोटिक्स विभाग और पुलिस के साथ बैठक करेंगे. बल्कि, बीते दिनों सम्मानित हुए उत्तरकाशी के वाइब्रेंट विलेज का भी दौरा करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह कुछ समय पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर आगामी उपचुनाव की तैयारियों का भी फीडबैक लेंगे.

खास होगा गृह मंत्री अमित शाह का दौरा: बीजेपी और पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले नारकोटिक्स सेंटर की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्री पुलिस विभाग समेत संबंधित विभागों से तमाम जानकारियां लेंगे. साथ ही अब तक राज्य में नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें कितनी सफलता हासिल हुई है और नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए विभाग की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं? इसकी भी जानकारी लेंगे.

गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारी पूरी: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं पुलिस की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. समीक्षा बैठक में गृह मंत्री जिन बिंदुओं पर बात करने वाले हैं, उसको लेकर तमाम राज्यों से रिपोर्ट मंगवा ली है. पुलिस की ओर से ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एक ब्रीफिंग भी पूरी कर ली है. अब गृह मंत्री अमित शाह को सभी जानकारी दी जाएगी.

वाइब्रेंट विलेज का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह: गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक के साथ उत्तरकाशी में स्थित वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होने की वजह से अमित शाह खुद चीन से सटे हुए इन गांवों का दौरा करेंगे. ये देखेंगे कि आखिरकार राज्य सरकार की तरफ से इनको विकसित करने के लिए क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं? बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत कई तरह की घोषणाएं की है. जिसमें स्थानीय निवासियों को होम स्टे समेत रोजगार के अन्य संसाधन मुहैया कराना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 13 अक्टूबर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनका ये दौरा काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि, अमित शाह न केवल उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाए जाने की मुहिम के तहत नारकोटिक्स विभाग और पुलिस के साथ बैठक करेंगे. बल्कि, बीते दिनों सम्मानित हुए उत्तरकाशी के वाइब्रेंट विलेज का भी दौरा करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह कुछ समय पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर आगामी उपचुनाव की तैयारियों का भी फीडबैक लेंगे.

खास होगा गृह मंत्री अमित शाह का दौरा: बीजेपी और पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले नारकोटिक्स सेंटर की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्री पुलिस विभाग समेत संबंधित विभागों से तमाम जानकारियां लेंगे. साथ ही अब तक राज्य में नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें कितनी सफलता हासिल हुई है और नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए विभाग की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं? इसकी भी जानकारी लेंगे.

गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारी पूरी: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं पुलिस की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. समीक्षा बैठक में गृह मंत्री जिन बिंदुओं पर बात करने वाले हैं, उसको लेकर तमाम राज्यों से रिपोर्ट मंगवा ली है. पुलिस की ओर से ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एक ब्रीफिंग भी पूरी कर ली है. अब गृह मंत्री अमित शाह को सभी जानकारी दी जाएगी.

वाइब्रेंट विलेज का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह: गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक के साथ उत्तरकाशी में स्थित वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होने की वजह से अमित शाह खुद चीन से सटे हुए इन गांवों का दौरा करेंगे. ये देखेंगे कि आखिरकार राज्य सरकार की तरफ से इनको विकसित करने के लिए क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं? बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत कई तरह की घोषणाएं की है. जिसमें स्थानीय निवासियों को होम स्टे समेत रोजगार के अन्य संसाधन मुहैया कराना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.