रांची: झारखंड में कमल खिलाने के लिए एक तरफ भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार के लिए उतार रही है. वहीं दूसरी ओर संकल्प पत्र के जरिए जनता से वादा करने की तैयारी की है. रविवार 3 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि रविवार 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी होगा. इस संकल्प पत्र के जरिए सरकार बनने पर हम क्या करने वाले हैं इसे जनता को बताने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा और चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री का तीन चुनावी सभा होने हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार शाम रांची पहुंच जाएंगे और रविवार 3 नवंबर को संकल्प पत्र जारी करने के बाद तीनों चुनावी सभा को वे संबोधित करेंगे.
कमाल के जादूगर हैं हेमंत सोरेन, अपनी उम्र मे भी करते हैं जादूगरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बरहेट सीट पर किए गए नामांकन में उम्र को लेकर चल रहा सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा है कि कमाल के जादूगर हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिन्होंने 5 साल को वह 7 साल भी कर देते हैं और 5 साल को 2 महीना कर देते हैं. उम्र उन्होंने 2019 में बताई थी 42 साल और 24 में उनकी उम्र 49 साल हो गयी.
हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 साल पहले उन्होंने वादा किया था नौजवानों से, कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन ने जो 5 लाख नौकरियां देंगे और बेरोजगारी भत्ता 5 से 7 हजार देंगे. उन्होंने माता बहनों से भी कहा था कि 2000 हर महीना चूल्हा खर्चा देंगे मगर 4 साल 10 महीना उन्होंने कुछ नहीं दिया. उनको देना था 5 साल मगर उन्होंने 5 साल को 2 महीना बना दिया और जब चुनाव के दो महीना बचे तो उन्होंने 1000 रुपया की बात की.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचेंगे अमित शाह, तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दीपावली के बाद फूटेगा रैली बम, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे पांच चुनावी सभाएं
इसे भी पढ़ें- Jharkhand election 2024: बीजेपी की सरकार बनाते ही झारखंड से JSSC CGL परीक्षा होगी रद्द- हिमंता