ETV Bharat / bharat

रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे रोड शो, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कार्यकर्ताओं में उत्साह - lok sabha election 2024

Amit Shah road show. झारखंड में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री आज रांची का दौरा करेंगे. इस दौरान वो रोड शो करेंगे. उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
अमित शाह (बीजेपी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 12:37 PM IST

रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आज रांची आ रहे हैं. वो यहां रोड शो करेंगे. पार्टी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे. अमित शाह के रोड शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.

अमित शाह का रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री रांची के चुटिया में आज रोड शो करेंगे. उनको यह रोड शो डेढ़ किलोमीटर का होगा, जो एक घंटे तक चलेगा. रोड शो की शुरुआत लगभग 6 बजे से होगी, जो 7 बजे के आस पास खत्म होगा. रोड शो चुटिया के इंदिरा चौक से शुरू होकर सरस्वती शिशु मंदिर तक चलेगा.

शाम में पहुंचेंगे रांची

बता दें कि अमित शाह 5 बजकर 30 मिनट पर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो अड़गोड़ा, बहु बाजार होते हुए चुटिया पहुंचेंगे. रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. 4 बजकर 45 मिनट से ही नामकुम-चुटिया रोड पर ट्रैफिक रोक दी जाएगी. रोड शो खत्म होने के बाद अमित शाह हरमू बाइपास होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

रोड शो को सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रोड शो को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. 10 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 400 एसआई के साथ-साथ एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहेंगे. शो के दौरान रास्ते में दोनों तरफ बैरिंकेडिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऊंटी इमारतों पर भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः

अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी ने संवारा, खूंटी में बोले अमित शाह, झामुमो-कांग्रेस ने राज्य को बनाया लूट का अड्डा

अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में गरीबों के पैसों की लूट नहीं होने देंगे

मणिशंकर अय्यर को अमित शाह का करारा जवाब, कहा- POK भारत का हिस्सा है, कोई छीन नहीं सकता है, एटम बम की बात कह डराना चाहती है कांग्रेस

रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आज रांची आ रहे हैं. वो यहां रोड शो करेंगे. पार्टी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे. अमित शाह के रोड शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.

अमित शाह का रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री रांची के चुटिया में आज रोड शो करेंगे. उनको यह रोड शो डेढ़ किलोमीटर का होगा, जो एक घंटे तक चलेगा. रोड शो की शुरुआत लगभग 6 बजे से होगी, जो 7 बजे के आस पास खत्म होगा. रोड शो चुटिया के इंदिरा चौक से शुरू होकर सरस्वती शिशु मंदिर तक चलेगा.

शाम में पहुंचेंगे रांची

बता दें कि अमित शाह 5 बजकर 30 मिनट पर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो अड़गोड़ा, बहु बाजार होते हुए चुटिया पहुंचेंगे. रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. 4 बजकर 45 मिनट से ही नामकुम-चुटिया रोड पर ट्रैफिक रोक दी जाएगी. रोड शो खत्म होने के बाद अमित शाह हरमू बाइपास होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

रोड शो को सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रोड शो को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. 10 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 400 एसआई के साथ-साथ एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहेंगे. शो के दौरान रास्ते में दोनों तरफ बैरिंकेडिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऊंटी इमारतों पर भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः

अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी ने संवारा, खूंटी में बोले अमित शाह, झामुमो-कांग्रेस ने राज्य को बनाया लूट का अड्डा

अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में गरीबों के पैसों की लूट नहीं होने देंगे

मणिशंकर अय्यर को अमित शाह का करारा जवाब, कहा- POK भारत का हिस्सा है, कोई छीन नहीं सकता है, एटम बम की बात कह डराना चाहती है कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.