रांचीः झारखंड बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने आए अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से खास रहा. इस दौरान उन्होंने झारखंड में हर हाल में कमल खिलाने का मंत्र प्रदेश भाजपा को दी है.
अपने संक्षिप्त दौरे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ना केवल संगठन के अंदर ऊर्जा भरने का काम किया है. बल्कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को बड़ा टास्क दिया है. करीब 26 हजार बीजेपी पदाधिकारियों से खचाखच भरे जगन्नाथ मैदान में जैसे ही अमित शाह पहुंचे लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. केंद्रीय गृहमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के बाद अमित शाह ने जमकर हुंकार भरी.
राहुल गांधी से लेकर हेमंत सोरेन तक रहे निशाने पर
रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में अमित शाह करीब 20 मिनट तक हुंकार भरते रहे. इस दौरान राहुल गांधी से लेकर हेमंत सोरेन तक निशाने पर रहे. अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार बदलने के संकल्प के साथ किया और उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए शपथ दिलाई. आत्मविश्वास से लवरेज अमित शाह ने संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन को ललकारते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने वाली है आप लिख कर रख लो.
झामुमो-कांग्रेस पर अमित शाह का प्रहार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे भ्रष्ट सरकार है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 300 करोड़ रुपया कैश मिलता है. एक मंत्री के पीए के घर से 30 करोड़ कैश मिलता है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है और झामुमो भी उनके साथ है. आगे उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिन मंत्री के पीए के पास से पैसा मिला, उन्हें कांग्रेस पार्टी दोबारा टिकट देने वाली है. क्योंकि उनका टिकट कटा तो बरामद पैसा किसका ये सबके सामने आ जाएगा. इसके अलावा अमित शाह ने झारखंड में हुए मनरेगा, जमीन, सेना की जमीन, खनन और शराब घोटालों का जिक्र करते हुए झामुमो और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.
मैं झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे भ्रष्ट सरकार है।
— BJP (@BJP4India) July 20, 2024
कांग्रेस के एक सांसद के घर से ₹300 करोड़ मिलता है। एक मंत्री के PA के घर से ₹30 करोड़ मिलता है।
कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है, और… pic.twitter.com/cKw6jeKwBi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि संसद में राहुल गांधी का अहंकार कुछ इस कदर दिख रहा है कि चुनाव हारने के बावजूद भी वे हार मानने को तैयार नहीं है. मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के भाजपा पदाधिकारी को एक साथ संबोधित करते हुए अमित शाह ने उनके मनोबल बढ़ाने की भरपूर कोशिश की अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कोई भी चुनाव जीता है तो वह मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर बैठे कार्यकर्ता के बल पर जीता है. भाजपा सरकार में हमेशा सीना तानकर जनता के बीच जाने का काम किया है और आगे भी होगा.
अमित शाह के अगल-बगल बैठे अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश स्तर के भाजपा के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अगल-बगल अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी नजर आए. अर्जुन मुंडा से अमित शाह बातचीत करते दिखे. अमित शाह के आने से पहले मंच पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी अर्जुन मुंडा से काफी देर तक बातचीत करते नजर आए. जाहिर तौर पर यह बातचीत संगठन के अंदर कुछ अलग संकेत दे रहा है. इस मंच पर इन नेताओं के अलावे पार्टी के सभी सांसद, पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के साथ असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.
अमित शाह के संबोधन से झारखंड बीजेपी में नया उत्साह का संचार हुआ है. भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री का संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और निश्चित रूप से इसका लाभ विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और एक बार फिर राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा विधायक नारायण दास ने कहा की जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और लोग इस सरकार से त्रस्त हैं ऐसे में अमित शाह ने जो जीत का मंत्र हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया है, इसका लाभ विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- केंद्र में भाजपा के 10 साल के कार्यकाल का बखान, अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी ने झारखंड को नक्सलवाद को मुक्त करवाया - Amit Shah