ETV Bharat / bharat

'कब्जा गिरोह पर कसेगा शिकंजा, भू-माफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे', पालीगंज में अमित शाह की हुंकार - Amit Shah Bihar Visit

Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह ने पटना के पालीगंज से चुनावी हुंकार भरी है. उन्होंने मंच से आरजेडी और महागठबंधन और भूमाफियाओं को चेताया साध ही जनता को 400 पार वाला संकल्प दिलाया. उन्होंने पालीगंज की धरती से ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर मोदी जी का धन्यवाद किया और कहा कि नरेंद्र मोदी जब जब बिहार आए यहां के लोगों ने उम्मीद से ज्यादा सीटें जिताकर दीं. इस बार 40 की 40 सीट उनकी झोली में डालना है.

Amit Shah Bihar Visit
Amit Shah Bihar Visit
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 5:25 PM IST

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब पटना के पालीगंज में आए तो उन्होंने एक बार फिर लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन को चेताते हुए कहा कि बिहार की जनता इसबार कब्जा गिरोह के खिलाफ कमेटी का गठन होगा. भूमाफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे. यही नहीं जमीन को कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे.

शाह ने दिलाया 400 पार वाला संकल्प : अमित शाह ने बिहार को चंद्रगुप्त और चाणक्य की भूमि बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार वो 400 पार के संकल्प के साथ बिहार में आए हैं. मौजूद जनता को मुट्ठी बांधकर संकल्प कराते हुए अमित शाह ने कहा कि जब जब मोदी जी बिहार आए बिहार की जनता ने सीटें बढ़ाकर दीं.

''2024 में मोदी जी आए तो आपने 31 सीटें दीं. 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दीं. अब फिर एक बार मोदी जी 2024 में आए हैं तो 40 की 40 सीटें जिताकर उनकी झोली में डालना है.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के लिए मोदी जी को धन्यवाद' : अमित शाह ने कहा कि जो आरजेडी कभी भी कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं देती थी. बीजेपी की वजह से उनको लेकर कार्यक्रम करने लगी. मैं बिहार की ओर से मोदी जो को धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने पिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया.

पालीगंज में अमित शाह की सभा
पालीगंज में अमित शाह की सभा

'कांग्रेस और आरजेडी का लक्ष्य एक' : अमित शाह ने पालीगंज की सभा से आरजेडी-कांग्रेस के परिवारवाद पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने परिवार को ही सम्मान दिया. लालू जी भी पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिए. सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. यही लालू जी का भी एक मात्र लक्ष्य है. वो भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ये लोग अपने बेटे-बेटियों का भला करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. आपके बेटे-बेटियों का भला कैसे कर सकते हैं? गरीबों, दलितों और पिछड़ों का कोई भला कर सकता है तो वो नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है.''

'आरजेडी-कांग्रेस घपले घोटाले वाली पार्टी' :आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपटा घोटाला करने वाली पार्टी है. आरजेडी ने चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया. रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया. बालू घोटाला किया और बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम से खड़ी कर दी. कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, बोफोर्स घोटाला, शारदा चिटफंड घोटाला करने का काम भी किया.

ये भी पढ़ें-

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब पटना के पालीगंज में आए तो उन्होंने एक बार फिर लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन को चेताते हुए कहा कि बिहार की जनता इसबार कब्जा गिरोह के खिलाफ कमेटी का गठन होगा. भूमाफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे. यही नहीं जमीन को कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे.

शाह ने दिलाया 400 पार वाला संकल्प : अमित शाह ने बिहार को चंद्रगुप्त और चाणक्य की भूमि बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार वो 400 पार के संकल्प के साथ बिहार में आए हैं. मौजूद जनता को मुट्ठी बांधकर संकल्प कराते हुए अमित शाह ने कहा कि जब जब मोदी जी बिहार आए बिहार की जनता ने सीटें बढ़ाकर दीं.

''2024 में मोदी जी आए तो आपने 31 सीटें दीं. 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दीं. अब फिर एक बार मोदी जी 2024 में आए हैं तो 40 की 40 सीटें जिताकर उनकी झोली में डालना है.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के लिए मोदी जी को धन्यवाद' : अमित शाह ने कहा कि जो आरजेडी कभी भी कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं देती थी. बीजेपी की वजह से उनको लेकर कार्यक्रम करने लगी. मैं बिहार की ओर से मोदी जो को धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने पिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया.

पालीगंज में अमित शाह की सभा
पालीगंज में अमित शाह की सभा

'कांग्रेस और आरजेडी का लक्ष्य एक' : अमित शाह ने पालीगंज की सभा से आरजेडी-कांग्रेस के परिवारवाद पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने परिवार को ही सम्मान दिया. लालू जी भी पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिए. सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. यही लालू जी का भी एक मात्र लक्ष्य है. वो भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ये लोग अपने बेटे-बेटियों का भला करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. आपके बेटे-बेटियों का भला कैसे कर सकते हैं? गरीबों, दलितों और पिछड़ों का कोई भला कर सकता है तो वो नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है.''

'आरजेडी-कांग्रेस घपले घोटाले वाली पार्टी' :आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपटा घोटाला करने वाली पार्टी है. आरजेडी ने चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया. रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया. बालू घोटाला किया और बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम से खड़ी कर दी. कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, बोफोर्स घोटाला, शारदा चिटफंड घोटाला करने का काम भी किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 9, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.