रांचीः मिशन झारखंड पर आए केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेशस्तरीय शीर्ष नेताओं के साथ मैराथन बैठक की. पार्टी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश कार्यालय दिन के 3 बजकर 18 मिनट पर पहुंचे. अमित शाह ने भोजन करने के बाद लगातार कई घंटों तक बैठक करते नजर आए.
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी जैसे प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहे.
अमित शाह का स्पष्ट निर्देश- झारखंड में बने बीजेपी की बहुमत के साथ सरकार
भाजपा प्रदेश कार्यालय में करीब साढ़े तीन घटे तक चली इस बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, मुद्दा और मजबूत विधानसभा क्षेत्र पर चर्चा हुई. केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दरमियान उन विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गई, जहां भाजपा आगे रही. इस बैठक में अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर हाल में राज्य में सत्ता परिवर्तन हो और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल हो इसके लिए सभी को जुट जाना है. केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा झारखंड के लिए किए गए कार्यों के बारे में जनता के बीच जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदेश स्तर के नेताओं को अमित शाह के द्वारा दी गई है. इसके साथ ही राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
इस बैठक की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन मिला है. आने वाले समय में उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के आधार पर जनता के बीच जाने की तैयारी की जा रही है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन से हम आगामी विधानसभा चुनाव जीतने में सफल होंगे. केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा झारखंड में किए गए कार्यों की जानकारी हम जनता के बीच पहुंचने का काम करेंगे और संघर्ष के आधार पर आने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने में सफल होंगे.
यातायात व्यवस्था चरमराई, लोगों को हुई भारी कठिनाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीजेपी दफ्तर पहुंचने के बाद दोपहर 3 बजे से राजधानी का सबसे वीआईपी सड़क माने जाने वाला हरमू रोड की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. अरगोड़ा चौक से हरमू सहजानंद चौक की तरफ आने वाली सड़क बीजेपी दफ्तर के पास पूरी तरह से पांच घंटे तक ब्लॉक रहा. जिस वजह से इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बीजेपी दफ्तर में एक ओर बैठक चल रही थी वहीं दूसरी ओर कार्यालय के बाहर सड़क पर समर्थकों की भीड़ लगी थी. कार्यकर्ता से लेकर नेता तक अमित शाह को देखने के लिए उत्सुक दिखे. कोई अयोध्या राम मंदिर का तश्वीर लेकर पहुंचा था तो कोई गुलाब का फूल. इन सबके बीच आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उन लोगों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के बारे में जानकारी दी.