ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में गरीबों के पैसों की लूट नहीं होने देंगे - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Union Home Minister Amit Shah. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर खूंटी पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पार्टी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में वोट की अपील की.

lok sabha election 2024
लोगों का अभिवादन करते हुए अमित शाह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 2:08 PM IST

Updated : May 10, 2024, 2:25 PM IST

खूंटीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खूंटी पहुंचे हैं. लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में वोट की अपील करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए. इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर पूर्व सांसद सह पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा, चुनाव प्रभारी रवींद्र राय, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित कई नेता मौजूद रहे.

खूंटी में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने खूंटी में पूर्व में चल रही योजनाओं के बंद होने के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रक्षा शक्ति विश्विद्यालय सहित शहरी जलापूर्ति योजना बंद होने के कारण भी बताए.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड के गरीब जनता के मेहनत की कमाई को यहां की सरकार में बैठे लोगों ने जमकर लूटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेगी. सबसे पाई-पाई का हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि वो भरोसा देते हैं कि यहां के जनता के पैसे भ्रष्टाचारियों से वापस लेकर जनता को लौटाया जाएगा.

इस मौके पर उन्होंने स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने मात्र पांच वर्षों में इतना काम खूंटी सहित पूरे झारखंड के लिए किया है जितना कांग्रेस वालों ने कभी नहीं किया. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अर्जनु मुंडा को भारी मतों से जीताने की अपील की.

खूंटीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खूंटी पहुंचे हैं. लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में वोट की अपील करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए. इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर पूर्व सांसद सह पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा, चुनाव प्रभारी रवींद्र राय, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित कई नेता मौजूद रहे.

खूंटी में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने खूंटी में पूर्व में चल रही योजनाओं के बंद होने के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रक्षा शक्ति विश्विद्यालय सहित शहरी जलापूर्ति योजना बंद होने के कारण भी बताए.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड के गरीब जनता के मेहनत की कमाई को यहां की सरकार में बैठे लोगों ने जमकर लूटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेगी. सबसे पाई-पाई का हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि वो भरोसा देते हैं कि यहां के जनता के पैसे भ्रष्टाचारियों से वापस लेकर जनता को लौटाया जाएगा.

इस मौके पर उन्होंने स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने मात्र पांच वर्षों में इतना काम खूंटी सहित पूरे झारखंड के लिए किया है जितना कांग्रेस वालों ने कभी नहीं किया. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अर्जनु मुंडा को भारी मतों से जीताने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड का सियासी तापमान आज रहेगा हाई, अमित शाह और राजनाथ सिंह करेंगे पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- माफियाओं से बालू बेचवा रही राज्य सरकार

अर्जुन मुंडा के समर्थन में राजा पीटर ने निकाली बाइक रैली, लोगों से कहा- पीएम मोदी के हाथ को करें मजबूत

Last Updated : May 10, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.