रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. रविवार को अमित शाह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति कलर अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार 31 मार्च 2026 से पहले राज्य से नक्सलवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
नक्सलवाद को खत्म करने किया दावा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड मिलने पर बधाई दी. राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य नेतृत्व, मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री ने संकल्प लिया है और भारत सरकार भी आपके संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है.
हम सब मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा, तो पूरा देश इस खतरे से मुक्त हो जाएगा : अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
अमित शाह ने की छग पुलिस की तारीफ : अमित शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. अमित शाह ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी और अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने देश के विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पिछले एक साल में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है.
राष्ट्रपति का कलर अवार्ड सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है. यह उन अनगिनत चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनसे पुलिस को निपटना पड़ता है. मुझे पूरा विश्वास है कि कल से छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी वर्दी पर राष्ट्रपति का प्रतीक चिन्ह लगाकर निकलेंगे और उनका मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा : अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील : इस दौरान अमित शाह ने नक्सलियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की भी सराहना की. उन्होंने नक्सलियों को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की भी अपील की. उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहादुरी के साथ एक साल में नक्सलियों को खत्म करने का संकल्प लिया है. शाह ने नक्सलियों से अपील की और कहा है कि हमारी सरकार ने बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है. मुख्य धारा में आप शामिल हो जाइए. हथियार छोड़ दीजिए. विकास के रास्ते पर आ जाइए."
मैं नक्सलियों से अपील करना चाहूंगा कि हमारी राज्य सरकार ने बहुत अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाई है, इसलिए उन्हें हिंसा छोड़ देनी चाहिए। उन्हें मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए, विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और छत्तीसगढ़ के विकास में भी योगदान देना चाहिए : अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
एक साल में 287 नक्सलियों का खात्मा : छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है. राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को मार गिराया गया और 1000 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 837 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. चार दशकों में पहली बार नक्सली हिंसा में नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत का आंकड़ा 100 से कम हुआ है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी है.
समर्पित नक्सलियों से करेंगे मुलाकात : बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह के बाद अमित शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां केंद्रीय गृहमंत्री हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे.
बस्तर ओलंपिक समारोह में होंगे शामिल : इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 02:30 बजे बस्तर पहुंचेंगे. जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह आयोजित है. अमित शाह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मुलाकात करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के बस्तर के छात्रों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है.