ETV Bharat / bharat

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- योजनाओं का शिलान्यास के बाद उद्घाटन पीएम मोदी की गारंटी, योगी डायनमिक सीएम - योगी गोरखपुर आयकर भवन उद्घाटन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोरखपुर में नए आयकर भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां तो गिनाईं ही, सीएम योगी की भी सराहना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 7:49 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोरखपुर में नए आयकर भवन का उद्घाटन किया.

गोरखपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है शिलान्यास और उद्घाटन. उनके नेतृत्व में केंद्र की सरकार जिस भी योजना का शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन उसकी पहली प्राथमिकता होती है. यही वजह है कि पूर्वांचल के गोरखपुर क्षेत्र में कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी यहां का सालों से बंद पड़ा खाद कारखाना और एम्स का निर्माण संभव हुआ. पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया तो उद्घाटन भी उनके हाथों ही संपन्न हुआ. सीतारमण गुरुवार को गोरखपुर में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहीं थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को उन्होंने 2047 में प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के रूप में मिलने वाली धनराशि देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी देनी चाहिए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन.

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बार-बार यह साबित कर रही है कि जिसका शिलान्यास होगा, उसका उद्घाटन भी होगा. सभी परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है. वित्त मंत्री ने बताया कि गोरखपुर के खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास जुलाई 2016 में किया गया और दिसम्बर 2021 में इन सभी का लोकार्पण भी हुआ. गोरखपुर में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के रीजनल सेंटर का 2018 में शिलान्यास हुआ तो दिसंबर 2021 में उद्घाटन भी हुआ. 1978 से लंबित सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन दिसंबर 2021 में पीएम मोदी ने किया. यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के 6200 गांवों में रहने वाले 29 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा दे रही है. इस परियोजना के शुरू हो जाने से 14 लाख हैक्टेयर भूमि का सिंचन आसान हुआ है।
सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा

वित्त मंत्री ने आयकर विभाग की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए कहा कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा है. इसके साथ ही अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड भी किया गया है. साठ-सत्तर के दशक से वर्ष 2009 तक पुराने टैक्स क्लेम के मामलों में 25 हजार रुपये की धनराशि पर राहत प्रदान की गई है. फेसलेस सिस्टम के चलते शिकायतों में 60 प्रतिशत कमी आई है. आयकर विभाग प्रतिदिन 1.66 करोड़ असेसमेंट कर लेता है जबकि एक सप्ताह में 3.43 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है.

मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं. सीएम योगी के लिए डायनमिक शब्द को समझाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 जिले हैं और एक साल में 52 सप्ताह होते हैं. योगी साल भर में प्रत्येक जिले का कम से कम एक बार दौरा जरूर कर लेते हैं. कुछ जिलों में यह संख्या और कई बार होती है. वह इंजन की तरफ प्रदेश में घूमते रहते हैं. हर जिला ही उनके लिए हेडक्वार्टर है. प्रथम बार गोरखपुर आगमन को लेकर सीतारमण ने कहा, 'फर्स्ट इंप्रेशन इज बेस्ट इंप्रेशन और मुझे गोरखपुर इतना सुंदर लगा, जितना सोचा भी नहीं था.'

पीएम मोदी ने देश के लोगों की सोच बदली

आयकर विभाग के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लोगों की सोच बदल दी है. उनके नेतृत्व में अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है तो जनकल्याण के भी व्यापक कार्यक्रम जारी हैं. वित्त मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में टैक्स रिबेट बढ़ने के बावजूद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. कोरोना कल में भी इन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और अपने कुशल निर्देशन में गिरने नहीं दिया. आज भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रविकिशन, कमलेश पासवान, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की सदस्य प्रज्ञा सहाय सक्सेना समेत आयकर विभाग के कई अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री ने परिषदीय स्कूलों के कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों को चंद्रयान का मॉडल वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन

गोरखपुर दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर भवन के उद्घाटन के बाद गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन के लिए भी पहुंचीं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वित्त मंत्री ने बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. वह गोरखपुर आकर बेहद प्रसन्न हुईं.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम योगी बोले- हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा आवास

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी को दिया विशेष ग्रांट, PM Usha योजना में मिले 100 करोड़, शोध को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोरखपुर में नए आयकर भवन का उद्घाटन किया.

गोरखपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है शिलान्यास और उद्घाटन. उनके नेतृत्व में केंद्र की सरकार जिस भी योजना का शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन उसकी पहली प्राथमिकता होती है. यही वजह है कि पूर्वांचल के गोरखपुर क्षेत्र में कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी यहां का सालों से बंद पड़ा खाद कारखाना और एम्स का निर्माण संभव हुआ. पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया तो उद्घाटन भी उनके हाथों ही संपन्न हुआ. सीतारमण गुरुवार को गोरखपुर में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहीं थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को उन्होंने 2047 में प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के रूप में मिलने वाली धनराशि देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी देनी चाहिए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन.

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बार-बार यह साबित कर रही है कि जिसका शिलान्यास होगा, उसका उद्घाटन भी होगा. सभी परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है. वित्त मंत्री ने बताया कि गोरखपुर के खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास जुलाई 2016 में किया गया और दिसम्बर 2021 में इन सभी का लोकार्पण भी हुआ. गोरखपुर में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के रीजनल सेंटर का 2018 में शिलान्यास हुआ तो दिसंबर 2021 में उद्घाटन भी हुआ. 1978 से लंबित सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन दिसंबर 2021 में पीएम मोदी ने किया. यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के 6200 गांवों में रहने वाले 29 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा दे रही है. इस परियोजना के शुरू हो जाने से 14 लाख हैक्टेयर भूमि का सिंचन आसान हुआ है।
सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा

वित्त मंत्री ने आयकर विभाग की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए कहा कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा है. इसके साथ ही अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड भी किया गया है. साठ-सत्तर के दशक से वर्ष 2009 तक पुराने टैक्स क्लेम के मामलों में 25 हजार रुपये की धनराशि पर राहत प्रदान की गई है. फेसलेस सिस्टम के चलते शिकायतों में 60 प्रतिशत कमी आई है. आयकर विभाग प्रतिदिन 1.66 करोड़ असेसमेंट कर लेता है जबकि एक सप्ताह में 3.43 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है.

मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं. सीएम योगी के लिए डायनमिक शब्द को समझाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 जिले हैं और एक साल में 52 सप्ताह होते हैं. योगी साल भर में प्रत्येक जिले का कम से कम एक बार दौरा जरूर कर लेते हैं. कुछ जिलों में यह संख्या और कई बार होती है. वह इंजन की तरफ प्रदेश में घूमते रहते हैं. हर जिला ही उनके लिए हेडक्वार्टर है. प्रथम बार गोरखपुर आगमन को लेकर सीतारमण ने कहा, 'फर्स्ट इंप्रेशन इज बेस्ट इंप्रेशन और मुझे गोरखपुर इतना सुंदर लगा, जितना सोचा भी नहीं था.'

पीएम मोदी ने देश के लोगों की सोच बदली

आयकर विभाग के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लोगों की सोच बदल दी है. उनके नेतृत्व में अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है तो जनकल्याण के भी व्यापक कार्यक्रम जारी हैं. वित्त मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में टैक्स रिबेट बढ़ने के बावजूद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. कोरोना कल में भी इन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और अपने कुशल निर्देशन में गिरने नहीं दिया. आज भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रविकिशन, कमलेश पासवान, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की सदस्य प्रज्ञा सहाय सक्सेना समेत आयकर विभाग के कई अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री ने परिषदीय स्कूलों के कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों को चंद्रयान का मॉडल वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन

गोरखपुर दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर भवन के उद्घाटन के बाद गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन के लिए भी पहुंचीं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वित्त मंत्री ने बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. वह गोरखपुर आकर बेहद प्रसन्न हुईं.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम योगी बोले- हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा आवास

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी को दिया विशेष ग्रांट, PM Usha योजना में मिले 100 करोड़, शोध को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.