ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह ने मोदी की गारंटी को बताया 24 कैरेट सोना, कांग्रेस पर साधा निशाना - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Rajnath Singh in Jaipur, राजधानी जयपुर में रविवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की गारंटियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोना करार दिया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Rajnath Singh in Jaipur
Rajnath Singh in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 6:00 PM IST

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

जयपुर. राजस्थान भाजपा मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक राष्ट्र एक चुनाव की वकालत की. उन्होंने कहा कि इससे देश मजबूत होगा. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमें प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में हर साल चुनाव होते हैं. कभी किसी राज्य में चुनाव होता है तो कभी किसी और राज्य में. ऐसे में मेरा और मेरी पार्टी का मानना है कि एक देश एक चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए. इसी तरह नगर पंचायत, नगर पालिक और जो भी चुनाव होने हैं, वो देश भर में एक साथ करा लीजिए. एक बार में सारे झंझट खत्म हो जाएंगे. आगे उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कमेटी भी बनी है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि नेताओं की कथनी और करनी में अंतर की वजह से आम जनता का नेताओं पर से विश्वसा उठता गया. सत्ता जाए तो जाए, लेकिन हम सियासत में विश्वास कम नहीं होने देंगे. अनुच्छेद-370 हटाने की बात हमने अपने घोषणा पत्र में कही थी. हमने चुटकी बजाकर इसे खत्म कर दिया, लेकिन आज कांग्रेस के नेता कहते हैं कि राजस्थान से धारा 370 का क्या वास्ता है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Live - Lok Sabha Elections 2024

वहीं, तीन तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा दिक्कत कांग्रेस और तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को हुई. इ लोगों ने इसको लेकर भी जमकर हाय तौबा मचाया, लेकिन हम मुस्लिम बहनों के कष्टों को समझते हुए अपने रुख पर कायम रहे और इसे कानूनी शक्ल दिया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि आज भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं, जो हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. साथ ही पीएम मोदी की गारंटियों को 24 कैरेट सोना करार देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. इसकी बानगी देश देख चुका है.

इसे भी पढ़ें - राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- हमारे लिए जनता जनार्दन, लेकिन कांग्रेस के लिए 'परिवार' ही सबकुछ - Lok Sabha Election 2024

आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि काका कालेलकर से लेकर मंडल आयोग तक की रिपोर्ट को कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन रिपोर्टों पर संज्ञान तक नहीं लिया गया. वहीं, कांग्रेस राज में सेना के जवानों को सुरक्षा उपकरण व हथियारों तक की सही तरीके से सप्लाई नहीं होती थी और तो और रक्षा सौदों में भी घोटाले हुए करते थे. हालांकि, जब 2014 पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो हमने रक्षा उपकरणों के साथ ही हथियारों के स्वदेशीकरण पर जोर दिया. खैर, हम अपनी सुरक्षा के लिए खुद को मजबूत कर रहे हैं, न कि किसी देश पर हमला करने की मंशा रखते हैं. आज तक का हमारा इतिहास रहा है कि हमने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

जयपुर. राजस्थान भाजपा मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक राष्ट्र एक चुनाव की वकालत की. उन्होंने कहा कि इससे देश मजबूत होगा. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमें प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में हर साल चुनाव होते हैं. कभी किसी राज्य में चुनाव होता है तो कभी किसी और राज्य में. ऐसे में मेरा और मेरी पार्टी का मानना है कि एक देश एक चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए. इसी तरह नगर पंचायत, नगर पालिक और जो भी चुनाव होने हैं, वो देश भर में एक साथ करा लीजिए. एक बार में सारे झंझट खत्म हो जाएंगे. आगे उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कमेटी भी बनी है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि नेताओं की कथनी और करनी में अंतर की वजह से आम जनता का नेताओं पर से विश्वसा उठता गया. सत्ता जाए तो जाए, लेकिन हम सियासत में विश्वास कम नहीं होने देंगे. अनुच्छेद-370 हटाने की बात हमने अपने घोषणा पत्र में कही थी. हमने चुटकी बजाकर इसे खत्म कर दिया, लेकिन आज कांग्रेस के नेता कहते हैं कि राजस्थान से धारा 370 का क्या वास्ता है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Live - Lok Sabha Elections 2024

वहीं, तीन तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा दिक्कत कांग्रेस और तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को हुई. इ लोगों ने इसको लेकर भी जमकर हाय तौबा मचाया, लेकिन हम मुस्लिम बहनों के कष्टों को समझते हुए अपने रुख पर कायम रहे और इसे कानूनी शक्ल दिया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि आज भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं, जो हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. साथ ही पीएम मोदी की गारंटियों को 24 कैरेट सोना करार देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. इसकी बानगी देश देख चुका है.

इसे भी पढ़ें - राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- हमारे लिए जनता जनार्दन, लेकिन कांग्रेस के लिए 'परिवार' ही सबकुछ - Lok Sabha Election 2024

आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि काका कालेलकर से लेकर मंडल आयोग तक की रिपोर्ट को कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन रिपोर्टों पर संज्ञान तक नहीं लिया गया. वहीं, कांग्रेस राज में सेना के जवानों को सुरक्षा उपकरण व हथियारों तक की सही तरीके से सप्लाई नहीं होती थी और तो और रक्षा सौदों में भी घोटाले हुए करते थे. हालांकि, जब 2014 पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो हमने रक्षा उपकरणों के साथ ही हथियारों के स्वदेशीकरण पर जोर दिया. खैर, हम अपनी सुरक्षा के लिए खुद को मजबूत कर रहे हैं, न कि किसी देश पर हमला करने की मंशा रखते हैं. आज तक का हमारा इतिहास रहा है कि हमने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.