देहरादून: उत्तराखंड में 6 फरवरी का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. 6 फरवरी को धामी सरकार उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल को टेबल करेगी. 7 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पेश करने के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. विधानसभा के विशेष सत्र को देखते हुए 200 इंस्पेक्टर, दो कंपनी पीएसी और 39 कैमरों से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही देहरादून में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं.
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह से बात की गई. एसएसपी अजय सिंह ने बताया 6 फरवरी को विधानसभा के आसपास किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी. उन्होंने कहा 6 फरवरी को पूरे देश की नजर उत्तराखंड की विधानसभा पर रहेगी. ऐसे में कोई गड़बड़ी न हो उसको लेकर देहरादून पुलिस ने लगभग 100 ऐसे अपराधियों को नोटिस भेजा है जिनके ऊपर बार-बार शांति भंग और अन्य तरह के गड़बड़ी के आरोप लगते हैं.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह की मानें तो विधानसभा में एक बड़ा काम होने जा रहा है. ऐसे में न केवल विधानसभा बल्कि विधानसभा के बाहर भी लगातार चेकिंग की जा रही है. हर आने जाने वाली गाड़ी पर और व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई धार्मिक टिप्पणी न हो या फिर यूसीसी को लेकर किसी तरह की भ्रांतियां न फैलाई जाएं, इसको लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान अगर बात सुरक्षा की करें तो विधानसभा और उसके आसपास 39 कैमरों से हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. लगभग 13 लोगों की टीम को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर लगाया गया है. इसके साथ ही 12 गजेटेट ऑफिसर तैनात किए गए हैं. दो कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं. सुरक्षा के लिए 200 इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं. पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है.
खबरें ये भी हैं
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में धामी सरकार, उत्तराखंड में मचा घमासान, एक क्लिक में जानें यूसीसी ड्राफ्ट से जुड़ी सभी बातें
- Uniform Civil Code : फिर उठ खड़ा हुआ समान नागरिक संहिता विवाद, जानें क्या है यह मामला
- यूनिफॉर्म सिविल कोड की विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल फिर से बढ़ाया गया, चार महीने के लिए किया गया Extend
- उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के बाद देश में तलाशी जाएगी संभावनाएं, विपक्ष दाग रहा सवाल
- UCC पर बोले हरीश रावत- उत्तराखंड नहीं, केंद्र बनाए, सिर्फ चुनाव के लिए राज्य का पैसा बर्बाद