चेन्नई: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन और भारत के लिए उनकी 50 साल की उत्कृष्ट सेवा का जश्न मनाने के लिए आज यहां एक समारोह का आयोजन किया गया. इससे पहले दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकांनाएं दी. योजित समारोह में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, राजनेता जी.के. वासन, करुण नागराजन, नयनार नागेंद्रन, पूर्व मंत्री जयकुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता एच. राजा, तमिलिसाई सौंदरराजन, इंडियन डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष परिवेंद्र, डीएमडीके पार्टी के उप महासचिव सुदीश, नमिता और कई अन्य राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए और उन्हें बधाई दी.
गायिका सब शैलजा, अभिनेता विशाल, बिजनेसमैन नेल्लिकुप्पुसामी चेट्टियार, पद्म विभूषण वैजयंती माला और अन्य लोग इसमें भी शामिल हुए और वेंकैया नायडू को बधाई दी. समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, 'चेन्नई से मेरा बहुत करीबी रिश्ता है. मुझे तमिलनाडु के लोगों की संस्कृति और लोकाचार बहुत पसंद है.
मैंने अपना राजनीतिक जीवन एक युवा छात्र नेता के रूप में शुरू किया था. मैं 14 साल की उम्र में आरएसएस में शामिल हो गया था. अटल बिहारी वाजपेयी मेरे राजनीतिक गुरु थे. बहुत पहले ही अटल बिहारी वाजपेयी ने एक मंच पर कहा था कि मैं भारत का राष्ट्रपति बनूंगा. जैसा उन्होंने कहा वैसा ही हुआ. मैंने अपनी मां की इच्छा के अनुसार एक वकील के रूप में काम किया.'
वेंकैया नायडू ने आगे कहा, 'इसके बाद मैं पार्टी में शामिल हो गया. पार्टी ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है. यह मुकाम संयोग से नहीं मिला है, कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ संकल्प और ईमानदारी ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है. आज के युवाओं को उद्देश्य और निष्ठा के साथ विकास की दिशा में काम करना चाहिए. तभी सफलता मिल सकती है.'
उन्होंने कहा,'भारत अब एक अत्यधिक विकसित देश बन रहा है, जिसकी ओर दुनिया देख सकती है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं. पीएम मोदी के शासन में भारत के लोगों का जीवन स्तर बढ़ रहा है. भारत अब पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.'