रांची: झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को उलगुलान न्या महारैली में एक दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी शामिल होंगे. उनमें कई ऐसे भी हैं जिन्हें जेड प्लस श्रेणी और कई को एसपीजी सुरक्षा की सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में रैली में आने वाले तमाम वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा उनकी श्रेणी के तहत किया जा रहा है.
विभिन्न सुरक्षा श्रेणी के गेस्ट आएंगे
रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. ऐसे में राहुल गांधी की सुरक्षा रांची में भी जेड प्लस श्रेणी की रहेगी.
रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और रेडिएशन ब्लू से लेकर रैली स्थल तक राहुल गांधी के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एसपीजी की सुरक्षा प्रदान की गई है, ऐसे में यह रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और होटल से लेकर रैली स्थल तक तीनों एसपीजी की विशेष निगरानी में रहेंगे.
रांची में पदस्थापित डीएसपी रैंक के चार पुलिस अफसरों को जेड प्लस और एसपीजी सुरक्षा वाले गेस्ट के साथ सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं अन्य वीआईपी गेस्ट जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन और माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को भी उनकी सुरक्षा श्रेणी के तहत सुरक्षा मुहैया करवाया जा रहा है.
बाहर से मंगवाए गए जवान
उलगुलान न्याय महारैली की सुरक्षा को लेकर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, सरायकेला, पलामू, लातेहार, रामगढ़, बोकारो और धनबाद से इंस्पेक्टर स्तर के 11 अफसरों की तैनाती रांची में की गई है. जैप के पांच डीएसपी भी रैली की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहेंगे. वहीं जैप एक से प्रशिक्षु 250 लाठी बल, जैप 2 से 35, जैप 3 से 38, जैप 4 से 81, जैप 6 से 98, जैप 8 से 102, आईआरबी एक से 79, आईआरबी 4, 5 और 6 से 200 के करीब लाठी बल रैली के दौरान तैनात रहेंगे. इसके अलावा रांची में उपलब्ध पुलिस बल को भी रैली की सुरक्षा में लगाया गया है.
एटीएस की हिट टीम भी तैनात
उलगुलान रैली की सुरक्षा को लेकर झारखंड एटीएस की हिट टीम को भी रैली स्थल पर तैनात किया जा रहा है. हिट टीम में शामिल जवान किसी भी तरह के हमले से निपटने में माहिर होते हैं क्योंकि रैली में बड़े पैमाने पर भीड़ के साथ-साथ देश के कई वीवीआईपी शामिल होंगे, इसलिए एटीएस की हिट टीम को भी तैनात किया गया है.
एक लाख लोगों के आने का दावा, दो हजार से ज्यादा वाहन आएंगे
रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले उलगुलान न्याय महारैली में एक लाख से ज्याद लोगों के शामिल होने की बात और दावा किया गया है. ऐसे में प्रभात तारा मैदान की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है. रैली की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगवाए गए हैं. रैली की सुरक्षा को लेकर विभिन्न बालों से 2000 जवान तैनात रहेंगे.
अनुमान लगाया गया है कि रैली में 2000 से ज्यादा वाहन आएंगे, जिसमें 1000 के करीब बस होंगे. पुलिस के द्वारा वाहनों के पड़ाव के लिए इलाके में अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 अप्रैल को सुबह से ही सभी अधिकारी और जवान अपने-अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मावरी संभालेंगे.
ये भी पढ़ें-