ETV Bharat / bharat

महाकाल नगरी में शिप्रा नदी बनी 'गंदा नाला' तो कांग्रेस नेता चहक चहक कर लगाने लगे डुबकी, वीडियो - Ujjain Shipra highly polluted - UJJAIN SHIPRA HIGHLY POLLUTED

उज्जैन में शिप्रा नदी की बदहाली अक्सर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर सीवरेज लाइन फटने से गंदे नालों की गंदगी शिप्रा में मिली. विरोध स्वरूप उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा में गंदे पानी में डुबकी लगाई. महेश परमार ने शिप्रा शुद्धिकरण के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

Ujjain Shipra highly polluted
गंदे नाले में तब्दील शिप्रा कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने लगाई डुबकी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 4:39 PM IST

सीवरेज लाइन फटने से नालों की गंदगी शिप्रा नदी में मिली

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी को संवारने के लिए राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती है. नदी के शुद्धिकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाए गए लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. शिप्रा में गंदे नालों का पानी आकर मिलता है. देशभर से बाबा महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु शिप्रा में स्नान करने आते हैं लेकिन नदी का पानी इतना प्रदूषित रहता है कि लोग नाक-मुंह सिकोड़कर किसी प्रकार स्नान की औपचारिकता करते हैं. सोमवार रात फिर सीवरेज लाइन फूटी और सारी गंदगी शिप्रा में मिल गई. यहां तक कि घाटों पर भी चारों ओर गंदगी फैल गई.

Ujjain Shipra highly polluted
प्रदूषित शिप्रा में डुबकी लगाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार

सीवरेज लाइन का गंदा पानी शिप्रा में मिला

सीवरेज लाइन का हजारों गैलन गंदा पानी शिप्रा में मिल गया. शिप्रा की बदहाली को लेकर उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार आक्रामक हो गए. उन्होंने मंगलवार को शिप्रा नदी में गंदे नाले के पानी में डुबकी लगाई. महेश परमार ने जिला प्रशासन के साथ नगर निगम प्रशासन पर आरोपों की बौछार की. महेश परमार ने कहा "उज्जैन कलेक्टर इस पानी को शुद्ध बता रहे हैं. कलेक्टर बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. इनकी शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी. 20 साल से ज्यादा समय से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. लेकिन मां शिप्रा की साफ नहीं किया जा सका."

Ujjain Shipra highly polluted
शिप्रा में गंदे नाले मिलने के बाद विरोध करते कांग्रेस के महेश परमार

शिप्रा की शुद्धिकरण के नाम पर बेतहाशा भ्रष्टाचार

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा "नगर निगम में बीजेपी की सरकार है. सांसद बीजेपी का है. अब तो मुख्यमंत्री भी यहां से हैं. इतने सालों में शिप्रा एक भी बार शुद्ध नहीं हो पाई. करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा बीजेपी सरकार करती है. लेकिन शिप्रा बदहाली पर आंसू बहा रही है. शिप्रा की शुद्धिकरण के नाम पर बेतहाशा भ्रष्टाचार हुआ है. आज तक शिप्रा को गंदे नालों से मोक्ष नहीं मिल पा रहा है. शिप्रा में गंदे नाले मिलने से श्रद्धालु स्नान करने से कतरा रहे हैं, क्योंकि यहां बदबू आने लगी है."

Ujjain Shipra highly polluted
शिप्रा के घाट पर नालों की गंदगी में बैठ कर विरोध करते कांग्रेस नेता

ALSO READ:

उज्जैन में शिप्रा नदी में तड़प-तड़प कर मर गईं सैकड़ों मछलियां, बदबू से रहवासी परेशान

600 करोड़ से शुद्ध होगी शिप्रा नदी, सिंहस्थ के पहले इंदौर से उज्जैन तक शुद्धिकरण की प्लानिंग

सीवरेज लाइन फटने शिप्रा बेहद गंदी

बता दें कि इंदौर से मिलने वाले कान्ह नदी के नाले और उज्जैन शहर के गंदे पानी के नाले को सीवरेज लाइन के माध्यम से शिप्रा नदी से दूर रखने के लिए करोड़ों रुपए की योजना बनाई गई. पाइपलाइन डाली गई लेकिन इसके बावजूद पाइपलाइन अक्सर फूट जाती है. इससे इतर भी शिप्रा में लगातार गंदे नाले मिल रहे हैं. सोमवार रात को एक बार फिर शिप्रा के घाट पर सीवरेज लाइन ओवर हो जाने के कारण फट गई और गंदा पानी शिप्रा में मिलने लगा.

सीवरेज लाइन फटने से नालों की गंदगी शिप्रा नदी में मिली

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी को संवारने के लिए राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती है. नदी के शुद्धिकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाए गए लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. शिप्रा में गंदे नालों का पानी आकर मिलता है. देशभर से बाबा महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु शिप्रा में स्नान करने आते हैं लेकिन नदी का पानी इतना प्रदूषित रहता है कि लोग नाक-मुंह सिकोड़कर किसी प्रकार स्नान की औपचारिकता करते हैं. सोमवार रात फिर सीवरेज लाइन फूटी और सारी गंदगी शिप्रा में मिल गई. यहां तक कि घाटों पर भी चारों ओर गंदगी फैल गई.

Ujjain Shipra highly polluted
प्रदूषित शिप्रा में डुबकी लगाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार

सीवरेज लाइन का गंदा पानी शिप्रा में मिला

सीवरेज लाइन का हजारों गैलन गंदा पानी शिप्रा में मिल गया. शिप्रा की बदहाली को लेकर उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार आक्रामक हो गए. उन्होंने मंगलवार को शिप्रा नदी में गंदे नाले के पानी में डुबकी लगाई. महेश परमार ने जिला प्रशासन के साथ नगर निगम प्रशासन पर आरोपों की बौछार की. महेश परमार ने कहा "उज्जैन कलेक्टर इस पानी को शुद्ध बता रहे हैं. कलेक्टर बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. इनकी शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी. 20 साल से ज्यादा समय से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. लेकिन मां शिप्रा की साफ नहीं किया जा सका."

Ujjain Shipra highly polluted
शिप्रा में गंदे नाले मिलने के बाद विरोध करते कांग्रेस के महेश परमार

शिप्रा की शुद्धिकरण के नाम पर बेतहाशा भ्रष्टाचार

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा "नगर निगम में बीजेपी की सरकार है. सांसद बीजेपी का है. अब तो मुख्यमंत्री भी यहां से हैं. इतने सालों में शिप्रा एक भी बार शुद्ध नहीं हो पाई. करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा बीजेपी सरकार करती है. लेकिन शिप्रा बदहाली पर आंसू बहा रही है. शिप्रा की शुद्धिकरण के नाम पर बेतहाशा भ्रष्टाचार हुआ है. आज तक शिप्रा को गंदे नालों से मोक्ष नहीं मिल पा रहा है. शिप्रा में गंदे नाले मिलने से श्रद्धालु स्नान करने से कतरा रहे हैं, क्योंकि यहां बदबू आने लगी है."

Ujjain Shipra highly polluted
शिप्रा के घाट पर नालों की गंदगी में बैठ कर विरोध करते कांग्रेस नेता

ALSO READ:

उज्जैन में शिप्रा नदी में तड़प-तड़प कर मर गईं सैकड़ों मछलियां, बदबू से रहवासी परेशान

600 करोड़ से शुद्ध होगी शिप्रा नदी, सिंहस्थ के पहले इंदौर से उज्जैन तक शुद्धिकरण की प्लानिंग

सीवरेज लाइन फटने शिप्रा बेहद गंदी

बता दें कि इंदौर से मिलने वाले कान्ह नदी के नाले और उज्जैन शहर के गंदे पानी के नाले को सीवरेज लाइन के माध्यम से शिप्रा नदी से दूर रखने के लिए करोड़ों रुपए की योजना बनाई गई. पाइपलाइन डाली गई लेकिन इसके बावजूद पाइपलाइन अक्सर फूट जाती है. इससे इतर भी शिप्रा में लगातार गंदे नाले मिल रहे हैं. सोमवार रात को एक बार फिर शिप्रा के घाट पर सीवरेज लाइन ओवर हो जाने के कारण फट गई और गंदा पानी शिप्रा में मिलने लगा.

Last Updated : Apr 23, 2024, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.