ETV Bharat / bharat

18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के बाद फैसला, CBI करेगी जांच - UGC NET Exam Cancelled

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 10:23 PM IST

UGC-NET June 2024 Exam Cancelled: नीट परीक्षा के बाद अब यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ रही है. जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है. बयान में कहा गया है कि अब नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की नई तारीख के लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी. साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

UGC-NET June 2024 Exam Cancelled
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द (ANI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए द्वारा आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी है. परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद सरकार ने यह फैसला लिया. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धोखाधड़ी के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुद्धता से समझौता किया गया है.

बयान में आगे कहा गया कि परीक्षा प्रक्रिया में उच्च स्तर की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है. अब नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही, परीक्षा में गड़बड़ी की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जा रहा है.

परीक्षा के लिए 11 लाख छात्रों ने कराया था पंजीकरण
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा आयोजित की थी. इस बार रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. यूजीसी-नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के साथ देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यूजीसी-नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए कराई जाती है.

छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
वहीं, नीट (यूजी) परीक्षा-2024 को लेकर बयान में कहा गया है कि नीट (यूजी) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. सरकार परीक्षाओं की पवित्रता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. गड़बड़ी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, 'यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उससे भी निपटा जाना चाहिए'

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए द्वारा आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी है. परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद सरकार ने यह फैसला लिया. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धोखाधड़ी के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुद्धता से समझौता किया गया है.

बयान में आगे कहा गया कि परीक्षा प्रक्रिया में उच्च स्तर की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है. अब नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही, परीक्षा में गड़बड़ी की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जा रहा है.

परीक्षा के लिए 11 लाख छात्रों ने कराया था पंजीकरण
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा आयोजित की थी. इस बार रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. यूजीसी-नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के साथ देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यूजीसी-नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए कराई जाती है.

छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
वहीं, नीट (यूजी) परीक्षा-2024 को लेकर बयान में कहा गया है कि नीट (यूजी) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. सरकार परीक्षाओं की पवित्रता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. गड़बड़ी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, 'यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उससे भी निपटा जाना चाहिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.