पुणे: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार में शामिल होने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर 'सत्ता जिहाद' में लिप्त होने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इससे पहले उद्धव ठाकरे पर 'औरंगजेब फेन क्लब' का प्रमुख होने का आरोप लगाया था. शाह के इस बयान पर उद्धव ने पलटवार किया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के 'राजनीतिक वंशज' होने का भी आरोप लगाया.
तुमचं जे चाललंय ते ‘सत्ता जिहाद’ नाही का? pic.twitter.com/YAhS33g9c9
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 3, 2024
भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने पूर्व सहयोगी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया, जो शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का संदर्भ था.
अहमद शहा अब्दालीचा राजकीय वंशज अमित शहा pic.twitter.com/IosBhE6A9Q
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 3, 2024
उद्धव के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "उद्धव ठाकरे एक निराश और हताश व्यक्ति हैं, जिसके कारण उनके दिमाग पर बुरा असर हुआ है." फडणवीस ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने अपने बयानों से साबित कर दिया है कि सचमुच वो औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं."
निराश और हताश उद्धव ठाकरे ने अपने बयानों से साबित कर दिया है कि सचमुच वो औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं...
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 3, 2024
( 📍 नागपुर | 3-8-2024)#Maharashtra #Nagpur #AurangzebFanClub pic.twitter.com/F56QiSGhja
ठाकरे ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं. फिर आप जो कर रहे हैं वह पावर जिहाद है." उन्होंने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन' योजना को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर 'रेवड़ी' (मुफ्त में) देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमवीए गठबंधन को 'औरंगजेब फैन क्लब' कहते हुए आरोप लगाया था कि ठाकरे इसके नेता हैं. वहीं उद्धव ठाकरे के इन आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के 'राजनीतिक वंशज' होने का आरोप लगा दिया.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की अपील की