ETV Bharat / bharat

क्या चुनाव के बाद NDA में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे, जानें विधायक के दावे पर पार्टी की प्रतिक्रिया - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 7:19 PM IST

Ravi Rana says Uddhav Thackeray may join NDA: अमरावती से विधायक रवि राणा ने चुनाव नतीजों से पहले उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है. रवि राणा सांसद नवनीत राणा के पति हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के 20 दिन के अंदर उद्धव ठाकरे फिर से एनडीए में आ जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Ravi Rana says Uddhav Thackeray may join NDA
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने विधायक पति रवि राणा ने चुनाव नतीजों से पहले धमाकेदार दावा किया है. रवि राणा ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के 20 दिन के अंदर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दोबारा एनडीए में शामिल हो जाएंगे. अमरावती से विधायक रवि राणा ने कहा कि उन्हें अपने दावे पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे.

मीडिया से बात करते हुए रवि राणा ने कहा, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के 20 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में और मोदी जी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि आने वाला दौर मोदी जी का है और उद्धव ठाकरे यह जानते हैं.'

रवि राणा के इस दावे की महाराष्ट्र की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि एग्जिट पोल में शिवसेना (यूबीटी) के लिए अच्छे नतीजे आने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के अनुमानों की मानें तो शिवसेना (उद्धव गुट) 9-14 सीटें जीत सकती है. हालांकि, शिवसेना उद्धव गुट ने इस दावे का खंडन करते हुए मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा बताया है.

उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा कि अभी नतीजे आने बाकी हैं. यह कोई नहीं जानता कि कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है. लेकिन एग्जिट पोल में जिस तरह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, उससे विरोधी दल घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा शुरू से ही हमारी पार्टी के खिलाफ बोलते रहे हैं. वे हमारी पार्टी से नफरत करते हैं. हम उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेते. आनंद दुबे ने कहा कि रवि राणा में उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी पर टिप्पणी करने की हैसियत नहीं है.

इंडिया गठबंध का हिस्सा हैं उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ मिलकर महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ा है. शिवसेना (यूबीटी) इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. उद्धव ने 2019 में वैचारिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. लेकिन 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 30 से अधिक विधायकों के साथ तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिससे उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. 30 जून 2022 को सीएम एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई.

ये भी पढ़ें- जानिए कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल, दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों ने चौंकाया

मुंबई: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने विधायक पति रवि राणा ने चुनाव नतीजों से पहले धमाकेदार दावा किया है. रवि राणा ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के 20 दिन के अंदर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दोबारा एनडीए में शामिल हो जाएंगे. अमरावती से विधायक रवि राणा ने कहा कि उन्हें अपने दावे पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे.

मीडिया से बात करते हुए रवि राणा ने कहा, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के 20 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में और मोदी जी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि आने वाला दौर मोदी जी का है और उद्धव ठाकरे यह जानते हैं.'

रवि राणा के इस दावे की महाराष्ट्र की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि एग्जिट पोल में शिवसेना (यूबीटी) के लिए अच्छे नतीजे आने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के अनुमानों की मानें तो शिवसेना (उद्धव गुट) 9-14 सीटें जीत सकती है. हालांकि, शिवसेना उद्धव गुट ने इस दावे का खंडन करते हुए मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा बताया है.

उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा कि अभी नतीजे आने बाकी हैं. यह कोई नहीं जानता कि कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है. लेकिन एग्जिट पोल में जिस तरह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, उससे विरोधी दल घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा शुरू से ही हमारी पार्टी के खिलाफ बोलते रहे हैं. वे हमारी पार्टी से नफरत करते हैं. हम उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेते. आनंद दुबे ने कहा कि रवि राणा में उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी पर टिप्पणी करने की हैसियत नहीं है.

इंडिया गठबंध का हिस्सा हैं उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ मिलकर महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ा है. शिवसेना (यूबीटी) इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. उद्धव ने 2019 में वैचारिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. लेकिन 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 30 से अधिक विधायकों के साथ तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिससे उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. 30 जून 2022 को सीएम एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई.

ये भी पढ़ें- जानिए कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल, दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों ने चौंकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.