ETV Bharat / bharat

बेतिया में चहलकदमी करते दिखे दो बाघ, जान बचाकर भागे किसान - Tiger in Bettiah - TIGER IN BETTIAH

TIGER IN BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में किसानों ने एक साथ दो बाघों को गन्ने के खेत में विचरण करते देखा है. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ सरेह में बाघ होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में बाघ
बेतिया में बाघ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 6:33 PM IST

बेतिया में बाघ से दहशत (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक बार फिर से बाघ के आतंक से लोग डरे सहमे हैं. मंगलवार को ही लोगों ने एक बाघ के परसा नेशनल पार्क नेपाल में प्रवेश करने के बाद राहत की सांस ली थी. जनजीवन लग रहा था कि अब सामान्य हो गया है, लेकिन एक बार फिर से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. बुधवार को जब किसान खेत में काम कर रहे थे तो उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बाघों को देखा.

बेतिया में घूम रहे दो बाघ: नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ सरेह में बाघ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हुए और लाठी बांस लेकर चमुआ स्टेशन पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन को दी है, जिसके बाद बाघ देखे जाने की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष डा. सपना रानी दल बल के साथ चमुआ पहुंचीं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

चमुआ सरेह में किसानों की पड़ी नजर: पुलिस की टीम ने बाघ के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने बाघ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम के साथ शिकारपुर पुलिस के पदाधिकारी सरेह में गए और छानबीन की गई. बारिश के कारण बाघों के पद चिह्न नहीं दिखे.

वन विभाग को नहीं मिला बाघ का पगमार्क: वहीं मंगुराहा रेंज के आर.आर.टी प्रभारी मुकेश कुमार राम ने बताया कि उन्होंने टाइगर ट्रैकर विशाल पासवान के साथ सरेह का जायजा लिया. कहीं भी बाघ के पगमार्क दिखाई नहीं दिये. उन्होंने बताया कि सरेह में नीलगाय के पगमार्क मिले हैं. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

"कहीं भी बाघ के पैरों के निशान नहीं मिले. हमने चप्पा-चप्पा छान मारा है. सरेह में नीलगाय के पदचिह्न पाए गए हैं. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है."- मुकेश कुमार राम, आरआरटी प्रभारी,मंगुराहा रेंज

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

क्या कहना है किसानों का: इधर ग्रामीण मजदूर कमल मुखिया ने बताया कि वे चार पांच मजदूरों के साथ किसान लाल बाबू तिवारी के खेत में लगे गन्ने की बंधाई कर रहे थे. इसी बीच उन्हें दो बाघ चहलकदमी करते दिखे. वे खेत में गन्ना बंधाई छोड़ भाग खड़े हुए. हालांकि चमुआ स्टेशन पर पहुंची प्रशिक्षु डीएसपी डा. सपना रानी ने लोगों से सरेह में नहीं जाने की अपील की है.

"हम लोग गन्ने की बंधाई कर रहे थे. तभी दो बाघों पर हमारी नजर पड़ी. खेत में ही सब कुछ फेंक कर हमलोग जान बचाकर भाग खड़े हुए. कपड़ा वगरैह सब वहीं छोड़ दिए. बाघ एकदम मस्ती में चहलकदमी कर रहा था."- कमल मुखिया, किसान

"अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है. आप लोगों से अपील है कि सरेह में ना जाएं."- डा. सपना रानी,प्रशिक्षु डीएसपी

"मेरे ही खेत में गन्ने की बंधाई चल रही थी. मजदूर लोगों को बाघ दिखा तो सब सामान छोड़कर भागे और गांव में आकर हल्ला किए हैं. गांव के लोग एक्टिव हो गए. प्रशासन और वन विभाग की टीम आई थी. जांच किए और लोगों को समझा बुझाकर चले गए."- लाल बाबू तिवारी, किसान

'बरगला रही है वन विभाग की टीम ': बता दें कि ग्रामीणो में बाघ को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीण कृष्णा प्रसाद, लालबाबू तिवारी आदि ने बताया कि मजदूर झूठ नहीं बोलेंगे. हम लोग नीलगाय और अन्य जानवर को जानते हैं. वन विभाग की टीम बरगला रही है. लोग लाठी डंडे लेकर खेत में जा रहे हैं.

एक बाघ लौट चुका है वापस: बता दें कि वीटीआर के मानपुर वन क्षेत्र के परिसर से बीते 13 जुलाई को नए इलाके की तलाश में नवव्यस्क नर बाघ निकला था. उसे वन विभाग की टीम लगातार ट्रैक कर रही थी. 22 दिनों में 125 किलोमीटर की दूरी तय कर बाघ परसा नेशनल पार्क नेपाल में प्रवेश कर गया है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन एक बार फिर से इलाके में दो बाघों को देखे जाने की सूचना से दहशत है.

ये भी पढ़ेंःबगहा वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में पर्यटकों को भागता दिखा टाइगर, रोमांच के साथ कुछ पल के लिए थम गई सांसें - Valmiki Tiger Reserve

बेतिया में बाघ से दहशत (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक बार फिर से बाघ के आतंक से लोग डरे सहमे हैं. मंगलवार को ही लोगों ने एक बाघ के परसा नेशनल पार्क नेपाल में प्रवेश करने के बाद राहत की सांस ली थी. जनजीवन लग रहा था कि अब सामान्य हो गया है, लेकिन एक बार फिर से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. बुधवार को जब किसान खेत में काम कर रहे थे तो उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बाघों को देखा.

बेतिया में घूम रहे दो बाघ: नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ सरेह में बाघ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हुए और लाठी बांस लेकर चमुआ स्टेशन पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन को दी है, जिसके बाद बाघ देखे जाने की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष डा. सपना रानी दल बल के साथ चमुआ पहुंचीं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

चमुआ सरेह में किसानों की पड़ी नजर: पुलिस की टीम ने बाघ के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने बाघ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम के साथ शिकारपुर पुलिस के पदाधिकारी सरेह में गए और छानबीन की गई. बारिश के कारण बाघों के पद चिह्न नहीं दिखे.

वन विभाग को नहीं मिला बाघ का पगमार्क: वहीं मंगुराहा रेंज के आर.आर.टी प्रभारी मुकेश कुमार राम ने बताया कि उन्होंने टाइगर ट्रैकर विशाल पासवान के साथ सरेह का जायजा लिया. कहीं भी बाघ के पगमार्क दिखाई नहीं दिये. उन्होंने बताया कि सरेह में नीलगाय के पगमार्क मिले हैं. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

"कहीं भी बाघ के पैरों के निशान नहीं मिले. हमने चप्पा-चप्पा छान मारा है. सरेह में नीलगाय के पदचिह्न पाए गए हैं. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है."- मुकेश कुमार राम, आरआरटी प्रभारी,मंगुराहा रेंज

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

क्या कहना है किसानों का: इधर ग्रामीण मजदूर कमल मुखिया ने बताया कि वे चार पांच मजदूरों के साथ किसान लाल बाबू तिवारी के खेत में लगे गन्ने की बंधाई कर रहे थे. इसी बीच उन्हें दो बाघ चहलकदमी करते दिखे. वे खेत में गन्ना बंधाई छोड़ भाग खड़े हुए. हालांकि चमुआ स्टेशन पर पहुंची प्रशिक्षु डीएसपी डा. सपना रानी ने लोगों से सरेह में नहीं जाने की अपील की है.

"हम लोग गन्ने की बंधाई कर रहे थे. तभी दो बाघों पर हमारी नजर पड़ी. खेत में ही सब कुछ फेंक कर हमलोग जान बचाकर भाग खड़े हुए. कपड़ा वगरैह सब वहीं छोड़ दिए. बाघ एकदम मस्ती में चहलकदमी कर रहा था."- कमल मुखिया, किसान

"अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है. आप लोगों से अपील है कि सरेह में ना जाएं."- डा. सपना रानी,प्रशिक्षु डीएसपी

"मेरे ही खेत में गन्ने की बंधाई चल रही थी. मजदूर लोगों को बाघ दिखा तो सब सामान छोड़कर भागे और गांव में आकर हल्ला किए हैं. गांव के लोग एक्टिव हो गए. प्रशासन और वन विभाग की टीम आई थी. जांच किए और लोगों को समझा बुझाकर चले गए."- लाल बाबू तिवारी, किसान

'बरगला रही है वन विभाग की टीम ': बता दें कि ग्रामीणो में बाघ को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीण कृष्णा प्रसाद, लालबाबू तिवारी आदि ने बताया कि मजदूर झूठ नहीं बोलेंगे. हम लोग नीलगाय और अन्य जानवर को जानते हैं. वन विभाग की टीम बरगला रही है. लोग लाठी डंडे लेकर खेत में जा रहे हैं.

एक बाघ लौट चुका है वापस: बता दें कि वीटीआर के मानपुर वन क्षेत्र के परिसर से बीते 13 जुलाई को नए इलाके की तलाश में नवव्यस्क नर बाघ निकला था. उसे वन विभाग की टीम लगातार ट्रैक कर रही थी. 22 दिनों में 125 किलोमीटर की दूरी तय कर बाघ परसा नेशनल पार्क नेपाल में प्रवेश कर गया है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन एक बार फिर से इलाके में दो बाघों को देखे जाने की सूचना से दहशत है.

ये भी पढ़ेंःबगहा वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में पर्यटकों को भागता दिखा टाइगर, रोमांच के साथ कुछ पल के लिए थम गई सांसें - Valmiki Tiger Reserve

Last Updated : Aug 7, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.