श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी. उन्होंने जिले के पंजगाम इलाके से आतंकवादियों के दो साथियों को गिरफ्तार किया. इस मामले पर अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन समेत हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. एसएसपी अवंती इजाज जरगर ने कहा कि रविवार 4 अगस्त की देर शाम को मिली सूचना के आधार पर उन्होंने आतंकियों के दो सहयोगियों जुबैर-उल-हसन डार और हाजी को गिरफ्तार किया.
बता दें, जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में LOC के पास सतर्क सेना के जवानों ने सोमवार की रात घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. एलओसी के पास आतंकवादियों की गतिविधियों को देखते हुए सेना के जवानों ने आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सभी आतंकी वापस पाकिस्तान जाने को मजबूर हो गए. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. अब दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की पांचवीं वर्षगांठ की प्रत्याशा में सोमवार को सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं. अधिकारियों के अनुसार, अखनूर नियंत्रण रेखा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित करने के साथ गश्त तेज कर दी गई है. वाहनों और दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस की एक एडवाइजरी में सुरक्षा बलों को 'ड्राई डे' मनाने और काफिले को आगे बढ़ाने से परहेज करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा, एहतियात के तौर पर अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया है. आज जम्मू से कश्मीर जाने वाले किसी भी नए जत्थे को अनुमति नहीं दी गई. इस साल अब तक 490,000 से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं.