हैदराबाद: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे तेलंगाना के दो इंजीनियरिंग छात्रों की शनिवार रात एरिजोना में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक दोनों मृतक बीटेक सेकंड ईयर के छात्र थे.जानकरी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब 19 साल का गौतम कुमार और 20 वर्षीय निवेश की कार एक अन्य कार से टकरा गई.
परिजनों ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई.यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि गौतम और निवेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त और दोनों कारों के ड्राइवर घायल हो गए.
बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे छात्र- मृतक निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था. उसके माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. वहीं, गौतम पद्मा जनगामा जिले के स्टेशन घनपुर मंडल के शिवुनीपल्ली का निवासी था. वे दोनों अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे.
भारत सरकार से शवों को लाने की अपील- मृतकों के परिवारों ने कहा कि उन्हें रविवार दोपहर को पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने भारत सरकार से शवों को घर लाने की व्यवस्था करने की अपील की.
दोनों छात्रों की मौत से छाया मातम- गौतम के परिवार ने बताया कि उनके बेटे के शव को गृहनगर पहुंचने में दो से तीन दिन लगेंगे, जबकि निवेश के माता-पिता ने कहा कि शव को हुजूराबाद लाया जाएगा. अमेरिका में हुई इस घटना से तेलंगाना के हुजूरबाद और शिवुनिपल्ली में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें - कनाडा में 24 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या