ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में मेजर समेत दो लोगों का निधन, खाई में गिरी मिली बाइक, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Major died in Uttarkashi - MAJOR DIED IN UTTARKASHI

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश के रहने वाले मेजर और उनके दोस्त का शव उत्तराकाशी जिले में खाई में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

uttarakhand
उत्तरकाशी में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 5:21 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले में सोमवार 24 जून दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में से एक भारतीय सेना का मेजर बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब 12.55 बजे उन्हें गंगोत्री नेशनल हाईवे पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास बाइक सवार दो लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे दोनों बाइक सवार लोगों को ऊपर सड़क पर लेकर आई. इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त आशीष मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर उम्र 47 और कचाडिया मीट पुत्र अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई है. आशीष मिश्रा के पास से जो आईडी कार्ड मिली है, उसके अनुसार वो भारतीय सेना में मेजर है. हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.

Uttarakhand
खाई में गिरे मेजर और उसके दोस्त का रेस्क्यू करती पुलिस और एसडीआरएफ की टीम. (ईटीवी भारत.)

बताया जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड घूमने आए थे और सोमवार को गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के खाई में गिरते ही हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. हादसे कैसे हुआ इस बारे में पुलिस अभी कुछ बता नहीं पा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें---

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले में सोमवार 24 जून दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में से एक भारतीय सेना का मेजर बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब 12.55 बजे उन्हें गंगोत्री नेशनल हाईवे पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास बाइक सवार दो लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे दोनों बाइक सवार लोगों को ऊपर सड़क पर लेकर आई. इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त आशीष मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर उम्र 47 और कचाडिया मीट पुत्र अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई है. आशीष मिश्रा के पास से जो आईडी कार्ड मिली है, उसके अनुसार वो भारतीय सेना में मेजर है. हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.

Uttarakhand
खाई में गिरे मेजर और उसके दोस्त का रेस्क्यू करती पुलिस और एसडीआरएफ की टीम. (ईटीवी भारत.)

बताया जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड घूमने आए थे और सोमवार को गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के खाई में गिरते ही हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. हादसे कैसे हुआ इस बारे में पुलिस अभी कुछ बता नहीं पा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.