कानपुर : शहर के सेन पश्चिम थाना क्षेत्र के कशी गांव में देर रात करीब 3:00 बजे अचानक ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और चीख पुकार मच गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक कशी गांव निवासी अनिल और राज की जलकर मौत हो चुकी थी. परिजनों ने जैसे ही यह दृश्य देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. गांव वालों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सेन पश्चिम थाना प्रभारी राकेश सिंह फोर्स लेकर पहुंचे. रात 3:00 बजे के आसपास हुई घटना के बाद एक-एक कर कमिश्नरेट पुलिस के कई आला अफसर भी पहुंचे और अभी तक की पुलिस की पड़ताल में यह सामने आया है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ से युवकों की जलकर मौत हुई है. हालांकि, पूरे मामले पर परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें जलाकर मारा गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : इस मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर खुद मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा कि दो युवक एक कमरे में जलकर मर गए, वह चीखें भी होंगे तो क्या किसी को उनकी आवाज भी नहीं सुनाई दी. इस पर कोई भी गांव वाला या आसपास के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. एडिशनल सीपी हरीश चन्दर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्थिति साफ हो सकेगी कि आखिर युवकों की कैसे मौत हुई है. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है.
मैकेनिक का काम करते थे अनिल और राज, गांव में तनाव की स्थिति : सेन पश्चिमपरा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि अनिल और राज मैकेनिक का काम करते थे. ऐसे में जहां पर यह लोग काम करते थे वहां पर भी साथ के लोगों से हम पूछताछ करेंगे. जबकि, युवकों की मौत के बाद से आसपास के गांव में भी दहशत का माहौल है और किसी तरीके की अव्यवस्था न हो इसके लिए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है. पूरे मामले पर परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन बस यही कह रहे थे कि 'अपनों ने ही धोखे में अनिल और राज की जान ले ली.' जिस कमरे में युवकों के शव मिले हैं पुलिस ने उस कमरे को भी पूरी तरीके से सील कर दिया है. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना था कि युवकों के पास से जो मोबाइल मिले हैं उनकी भी हम जांच कर रहे हैं. साथ ही कमरे में ज्वलनशील पदार्थ कैसे पहुंचा, इसकी भी पड़ताल शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें : बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर