नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं. आर.के. पुरम में DPS (दिल्ली पब्लिक स्कूल) और पश्चिम विहार में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को बम की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस के अपडेट के मुताबिक DPS, जीडी गोयंका स्कूलों के अलावा मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल, पुलिस और फायर अधिकारी स्कूलों में मौजूद हैं. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मेल में लिखा गया है-
'आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा है - "मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएँगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूँगा.'
More than 40 schools received bomb threats via e-mail, in Delhi, today. The mail reads - " i planted multiple bombs inside (school) buildings. the bombs are small and hidden very well. it will not cause much damage to the building, but many people will be injured when the bombs…<="" p>— ani (@ani) December 9, 2024
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था. इस बीच, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, मदर मैरी स्कूल ने कहा कि स्कूल में बम की धमकी के बारे में आज सुबह एक ईमेल मिला था. मदर मैरी स्कूल ने कहा, "प्रिय अभिभावकों, आज सुबह स्कूल में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ है, इसलिए एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत वापस भेजा रहा है. आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को अपने-अपने बस स्टॉप से ले जाएं. फुटर पर, अभिभावकों से अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को तुरंत आकर ले जाएं, बस रूट इंचार्ज आपको समय-समय पर बसों की आवाजाही के बारे में अपडेट देते रहेंगे".
सीएम आतिशी ने BJP पर साधा निशाना
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X HANDLE पर लिखा-दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं देखी, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. बीजेपी को दिल्ली वालों की सुरक्षा करने में नाकाम बताया.
अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा
'दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी. अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए'.
मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल दहल जाता है
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि क्या अब दिल्ली में हमारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है. दिल्ली में रंगदारी और धमकियों से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. ये सोचकर दिल दहल जाता है कि बच्चे स्कूल जाएं और खबर आए कि स्कूल में बम की धमकी मिली है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, " आज दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये खबरें देखकर दिल दहल जाता है कि हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा ने दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर दिया है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है... अगर… pic.twitter.com/r2tKl816ak
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
स्कूल आते ही बच्चों को घर वापस भेजा गया
दिल्ली पुलिस ने कहा, "दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिली हैं - स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है. फायर विभाग और पुलिस को सूचित कर दिया गया है." इस बीच, स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर वापस भेज दिया है, जबकि पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी सुबह 7 बजे सूचित कर दिया गया था. बता दें इससे पहले कई बार दिल्ली के स्कूलों, एयरपोर्ट, होटलों और अन्य जगहों पर बम की धमकियां मिल चुकी है. जो जांच के बाद झूठी साबित हुईं.
मौके पर तलाश टीमें मौजूद
बता दें बम की धमकी के बाद पुलिस टीमें और फायर विभाग दोनों स्कूलों में पहुंचकर बम की तलाश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध बरामदगी नहीं हुई है. इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं. जो बाद में फर्जी साबित हुई. पुलिस टीमों ने स्कूलों में गहन जांच करने के बाद दावा किया कि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. बम की धमकी के बाद आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
बीते महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया था निर्देश
इससे पहले 19 नवंबर को, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को बम की धमकियों और संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सहित एक व्यापक कार्य योजना विकसित करने का निर्देश दिया था. न्यायालय ने इन निर्देशों को पूरा करने के लिए आठ हफ्ते का समय दिया था.
अदालत ने कहा कि एसओपी में सभी हितधारकों - कानून प्रवर्तन, स्कूल प्रबंधन और नगर निगम अधिकारियों - की भूमिका और ज़िम्मेदारियों को परिभाषित किया जाना चाहिए ताकि सुचारू समन्वय और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके. न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने अधिवक्ता अर्पित भार्गव द्वारा दायर एक आवेदन पर विचार करते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को बम धमकियों और संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सहित एक व्यापक कार्य योजना को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था. कार्य योजना को संबंधित हितधारकों, जिसमें स्कूल प्रतिनिधि, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, नगर निगम के अधिकारी और अन्य राज्य विभाग शामिल हैं, के परामर्श से विकसित किया जाना चाहिए.
दिल्ली के प्रशांत विहार में हो चुके हैं ब्लास्ट
हाल ही में दिल्ली के प्रशांत विहार में एक ब्लास्ट हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
CRPF स्कूल में भी हो चुका है ब्लास्ट
इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास भी एक विस्फोट हुआ था. दो महीने के अंदर दिल्ली में ऐसे दो विस्फोट हो चुके हैं, जिससे राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान
ये भी पढ़ें- दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- समरफील्ड स्कूल में बम की धमकी देने वाला पकड़ा गया, जानिए कौन है मास्टरमाइंड और क्या था प्लान?