ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा के बारसूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से CRPF के दो जवान शहीद - CRPF jawans martyred - CRPF JAWANS MARTYRED

दंतेवाड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए. दोनों जवान बारसूर के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र में ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही आकाशीय बिजली की चपेट में दोनों जवान आ गए.

Two CRPF jawans martyred
आकाशीय बिजली की चपेट में आए जवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 6:25 PM IST

दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ की 111वीं बटालियान के दो जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शहीद हो गए. दोनों शहीद जवान दंतेवाड़ा के बारसूर में तैनात रहे. घटना के वक्त दोनों बारसूर में चल रहे नक्सल विरोधी ट्रेनिंग सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे. बारसूर के टेमरूभारा के पास एंटी नक्सल ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना शाम तीन बजे की है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो जवान शहीद: शहीद हुए दोनों जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हैं. शहीद जवानों में महेंद्र कुमार जो प्रयागराज उत्तर प्रदेश के हैं. दूसरे शहीद जवान का नाम शहुअट आलम हैं जो झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे. हादसे के बाद ट्रेनिंग कैंप में मातम का माहौल है. अपने साथियों के खोने से जवान सदमें हैं.

शहीद जवान प्रयागराज और साहिबगंज झारखंड के रहने वाले: पुलिस के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जवान बुरी तरह से झुलस गए. दोनों जवानों को साथी जवानों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों जवानों की मौत हो चुकी है. सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवानों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकला जवान शहीद: बीजापुर के गंगालूर में भी एरिया डोमिनेशन पर निकला जवान आकाशीय बिजली की चपेट में गुरुवार को आ गया. घटना में जवान कमलेश मेहला शहीद हो गए. शहीद जवान कमलेश मेहला बीजापुर के संतोषपुर गांव के रहने वाले थे.

बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आया जवान - CRPF jawan killed in Bijapur
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर - lightning in Jashpur
छत्तीसगढ़ में बारिश बनी किलर, आपदा से पांचवीं मौत - disaster in Balod

दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ की 111वीं बटालियान के दो जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शहीद हो गए. दोनों शहीद जवान दंतेवाड़ा के बारसूर में तैनात रहे. घटना के वक्त दोनों बारसूर में चल रहे नक्सल विरोधी ट्रेनिंग सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे. बारसूर के टेमरूभारा के पास एंटी नक्सल ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना शाम तीन बजे की है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो जवान शहीद: शहीद हुए दोनों जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हैं. शहीद जवानों में महेंद्र कुमार जो प्रयागराज उत्तर प्रदेश के हैं. दूसरे शहीद जवान का नाम शहुअट आलम हैं जो झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे. हादसे के बाद ट्रेनिंग कैंप में मातम का माहौल है. अपने साथियों के खोने से जवान सदमें हैं.

शहीद जवान प्रयागराज और साहिबगंज झारखंड के रहने वाले: पुलिस के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जवान बुरी तरह से झुलस गए. दोनों जवानों को साथी जवानों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों जवानों की मौत हो चुकी है. सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवानों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकला जवान शहीद: बीजापुर के गंगालूर में भी एरिया डोमिनेशन पर निकला जवान आकाशीय बिजली की चपेट में गुरुवार को आ गया. घटना में जवान कमलेश मेहला शहीद हो गए. शहीद जवान कमलेश मेहला बीजापुर के संतोषपुर गांव के रहने वाले थे.

बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आया जवान - CRPF jawan killed in Bijapur
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर - lightning in Jashpur
छत्तीसगढ़ में बारिश बनी किलर, आपदा से पांचवीं मौत - disaster in Balod
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.