ETV Bharat / bharat

नदी पार करने की ट्रेनिंग लेने पहुंचे 6 जूनियर कमांडो, 2 की डूबने से मौत, 4 रेस्क्यू - River Crossing Training - RIVER CROSSING TRAINING

Two Commandos Drown: महाराष्ट्र के तिलारी बांध पर नदी पार करने की ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान बेलगावी कमांडो सेंटर के दो जूनियर कमांडो की डूबने से मौत हो गई.

नदी में डूबे कमांडो
नदी में डूबे कमांडो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2024, 7:28 PM IST

बेंगलुरु: महाराष्ट्र के तिलारी बांध पर नदी पार करने की ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान बेलगावी कमांडो सेंटर के दो जूनियर कमांडो की डूबने से मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम घटी. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय राजस्थान के विजयकुमार दीनावाल और 26 साल के पश्चिम बंगाल के दिवाकर रॉय के रूप में हुई है.

दोनों जवान बेलगावी स्थित जेएल विंग कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक बेलगावी कमांडो सेंटर का कमांडो दल महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के चंदागड़ा तालुक के टिल्लारी बांध पर नदी पार करने का अभ्यास करने पहुंचा था. दल में 6 जवान शामिल थे. शेष चार को बचा लिया गया है.

नदी पार करने का प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे जवान
जानकारी मिली है कि नदी पार करने का प्रशिक्षण लेने के लिए छह जवान नाव में सवार होकर टिल्लारी बांध के बैकवाटर के एक किनारे से दूसरे किनारे गए थे, लेकिन बीच में अचानक नाव डूब गई और दो की मौत हो गई. वहीं चार अन्य को बचा लिया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जेएल विंग कमांडो के अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों ने यह जानने की कोशिश की हादसा कैसे हुआ?

यह भी पढ़ें- भारत में मिला संदिग्ध Mpox का केस, आइसोलेशन में भेजा गया मरीज

बेंगलुरु: महाराष्ट्र के तिलारी बांध पर नदी पार करने की ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान बेलगावी कमांडो सेंटर के दो जूनियर कमांडो की डूबने से मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम घटी. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय राजस्थान के विजयकुमार दीनावाल और 26 साल के पश्चिम बंगाल के दिवाकर रॉय के रूप में हुई है.

दोनों जवान बेलगावी स्थित जेएल विंग कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक बेलगावी कमांडो सेंटर का कमांडो दल महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के चंदागड़ा तालुक के टिल्लारी बांध पर नदी पार करने का अभ्यास करने पहुंचा था. दल में 6 जवान शामिल थे. शेष चार को बचा लिया गया है.

नदी पार करने का प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे जवान
जानकारी मिली है कि नदी पार करने का प्रशिक्षण लेने के लिए छह जवान नाव में सवार होकर टिल्लारी बांध के बैकवाटर के एक किनारे से दूसरे किनारे गए थे, लेकिन बीच में अचानक नाव डूब गई और दो की मौत हो गई. वहीं चार अन्य को बचा लिया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जेएल विंग कमांडो के अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों ने यह जानने की कोशिश की हादसा कैसे हुआ?

यह भी पढ़ें- भारत में मिला संदिग्ध Mpox का केस, आइसोलेशन में भेजा गया मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.