ETV Bharat / bharat

एक और ट्रेन हादसा, नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे - TRAIN ACCIDENT

Shalimar Express Train Coaches derailed: नागपुर के कलमना रेलवे स्टेशन के पास दोपहर करीब 2:10 बजे यह घटना हुई.

Two Coaches of Shalimar Express derailed near Nagpur Maharashtra Updates
नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2024, 5:12 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार दोपहर 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना दोपहर करीब 2:10 बजे कलमना रेलवे स्टेशन के पास आईटीआर से केएवी लाइन पर क्रॉसओवर के दौरान हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पटरी से उतरने से पार्सल वैन के चार पहिये और S2 कोच के चार पहिये पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

घटना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया. पटरियों की मरम्मत का काम जारी है.

इस घटना से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं, अधिकारियों ने डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) दिलीप सिंह ने कहा, "ट्रेन संख्या 18029 सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे एस2 और एक पार्सल वैन नागपुर के पास कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है."

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन शुरू
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है.

बता दें, इससे पहले 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र में कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था.

यह भी पढ़ें- बागमती एक्सप्रेस टक्कर मामला, प्रारंभिक जांच में तोड़फोड़ का संदेह

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार दोपहर 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना दोपहर करीब 2:10 बजे कलमना रेलवे स्टेशन के पास आईटीआर से केएवी लाइन पर क्रॉसओवर के दौरान हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पटरी से उतरने से पार्सल वैन के चार पहिये और S2 कोच के चार पहिये पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

घटना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया. पटरियों की मरम्मत का काम जारी है.

इस घटना से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं, अधिकारियों ने डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) दिलीप सिंह ने कहा, "ट्रेन संख्या 18029 सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे एस2 और एक पार्सल वैन नागपुर के पास कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है."

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन शुरू
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है.

बता दें, इससे पहले 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र में कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था.

यह भी पढ़ें- बागमती एक्सप्रेस टक्कर मामला, प्रारंभिक जांच में तोड़फोड़ का संदेह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.