ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद से युवती बरामद कर लौट रहे बिहार पुलिस के 3 कर्मी सड़क हादसे में घायल - FIROZABAD NEWS

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा. फिरोजाबाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

truck hits car of bihar police men in firozabad 7 injured
बिहार पुलिस के 3 कर्मियों समेत 7 लोग हादसे में घायल. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 10:27 AM IST

फिरोजाबादः जिले में शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बिहार पुलिस के तीन कर्मियों समेत कुल 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बिहार पुलिस एक युवती को बरामद करने के लिए गाजियाबाद गई थी. लौटते वक्त पुलिस कर्मियों की कार हादसे का शिकार हो गई.


हादसा शनिवार रात आठ बजे के करीब फिरोजाबाद जिले के मटसेना इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक बिहार के दरभंगा के थाना लहरिया सराय की पुलिस टीम के एसआई दीपक कुमार, प्रिया एवं आईटी सेल के मुकेश कुमार एक युवती को बरामद करने कार से गाजियाबाद गए थे.

उनकी कार को नंदन कुमार निवासी गांव हरिपुर, दरभंगा चला रहा था. कार में पुलिस टीम एवं चालक के अलावा सोनू यादव, मामा नंदन मौजूद थे. गाजियाबाद से युवती को बरामद करने के बाद टीम वापस बिहार जा रही थी. रात आठ बजे करीब कार जब मटसेना थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे से गुजरी तो तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में कार बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 3 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंची मटसेना पुलिस एवं यूपीडा की टीम ने घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस बारे में थाना प्रभारी मटसेना रंजना गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर मौके पर गईं थीं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

फिरोजाबादः जिले में शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बिहार पुलिस के तीन कर्मियों समेत कुल 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बिहार पुलिस एक युवती को बरामद करने के लिए गाजियाबाद गई थी. लौटते वक्त पुलिस कर्मियों की कार हादसे का शिकार हो गई.


हादसा शनिवार रात आठ बजे के करीब फिरोजाबाद जिले के मटसेना इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक बिहार के दरभंगा के थाना लहरिया सराय की पुलिस टीम के एसआई दीपक कुमार, प्रिया एवं आईटी सेल के मुकेश कुमार एक युवती को बरामद करने कार से गाजियाबाद गए थे.

उनकी कार को नंदन कुमार निवासी गांव हरिपुर, दरभंगा चला रहा था. कार में पुलिस टीम एवं चालक के अलावा सोनू यादव, मामा नंदन मौजूद थे. गाजियाबाद से युवती को बरामद करने के बाद टीम वापस बिहार जा रही थी. रात आठ बजे करीब कार जब मटसेना थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे से गुजरी तो तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में कार बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 3 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंची मटसेना पुलिस एवं यूपीडा की टीम ने घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस बारे में थाना प्रभारी मटसेना रंजना गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर मौके पर गईं थीं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

Last Updated : Dec 8, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.