ETV Bharat / bharat

गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या - Triple murder in Ghazipur murder - TRIPLE MURDER IN GHAZIPUR MURDER

गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है. पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है. आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्याकांड अंजाम दिया गया.

triple-murder-in-ghazipur-murder-of-husband-wife-and-son-by-slitting-their-throats crime news in hindi
गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 3:21 PM IST

छोटे बेटे आशीष ने दी यह जानकारी. (VIDEO CREDIT: ETV BHARAT)

गाजीपुरः जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना से दशहत फैल गई. गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके के कुसुम्ही कला गांव में पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर एसपी भी पहुंच गए. एसपी के मुताबिक वारदात की वजह पता लगाई जा रही है. साथ ही हत्यारोपी की तलाश भी की जा रही है. घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.

एसपी ओमवीर सिंह ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके के कुसुम्ही कला गांव में राम आशीष बिंद (45), पत्नी देवंती बिंद (40) व पुत्र आशीष बिंद (20) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी दहशत फैल गई. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एसपी के मुताबिक जांच की जा रही है कि आखिर हत्या के पीछे की क्या वजह थी. इसके साथ ही हत्यारोपी की पहचान के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि रात में दो बजे छोटे बेटे ने वारदात के बारे में सूचना दी.

पुलिस के मुताबिक छोटा बेटा गांव में किसी आयोजन में गया था. घर आने के बाद उसी को सबसे पहले वारदात के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद फोन से उसने पुलिस को सूचना दी. एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी है. साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. एसपी ओमवीर सिंह का कहान है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. पुलिस टीम जांच कर रही है.

वहीं, परिवार में बचे छोटे बेटे आशीष ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजन परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे लेकिन परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. लड़की के परिजनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडीजी घटना स्थल का लिया जायजा, खुलासे के लिए 5 टीमें गठित
घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी ओमप्रकाश सिंह और एसपी ओमवीर सिंह एक साथ भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. एडीजी ने बताया कि कल रात 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुसम्ही कलां के मौजा खिलवां में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिस और फोरेंसिक की टीम द्वारा घटना से साक्ष्यों को संकलित किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना का जल्द ही अनावरण हो जाएगा. हत्या के खुलासा के लिए कुल 5 टीम गठित की गई हैं. मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है. तहरीर में एक व्यक्ति को नामित किया गया है.



ये भी पढ़ेंः बारिश में मोबाइल चलाने से जा सकती है जान, विश्वास न हो तो ये खबर पढ़िए

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की नई गाइडलाइंस जारी, श्रद्धालुओं से अपील, त्यौहार के दिन बीमार बुजुर्ग और छोटे बच्चे दर्शन के लिए न आएं

छोटे बेटे आशीष ने दी यह जानकारी. (VIDEO CREDIT: ETV BHARAT)

गाजीपुरः जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना से दशहत फैल गई. गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके के कुसुम्ही कला गांव में पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर एसपी भी पहुंच गए. एसपी के मुताबिक वारदात की वजह पता लगाई जा रही है. साथ ही हत्यारोपी की तलाश भी की जा रही है. घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.

एसपी ओमवीर सिंह ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके के कुसुम्ही कला गांव में राम आशीष बिंद (45), पत्नी देवंती बिंद (40) व पुत्र आशीष बिंद (20) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी दहशत फैल गई. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एसपी के मुताबिक जांच की जा रही है कि आखिर हत्या के पीछे की क्या वजह थी. इसके साथ ही हत्यारोपी की पहचान के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि रात में दो बजे छोटे बेटे ने वारदात के बारे में सूचना दी.

पुलिस के मुताबिक छोटा बेटा गांव में किसी आयोजन में गया था. घर आने के बाद उसी को सबसे पहले वारदात के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद फोन से उसने पुलिस को सूचना दी. एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी है. साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. एसपी ओमवीर सिंह का कहान है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. पुलिस टीम जांच कर रही है.

वहीं, परिवार में बचे छोटे बेटे आशीष ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजन परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे लेकिन परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. लड़की के परिजनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडीजी घटना स्थल का लिया जायजा, खुलासे के लिए 5 टीमें गठित
घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी ओमप्रकाश सिंह और एसपी ओमवीर सिंह एक साथ भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. एडीजी ने बताया कि कल रात 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुसम्ही कलां के मौजा खिलवां में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिस और फोरेंसिक की टीम द्वारा घटना से साक्ष्यों को संकलित किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना का जल्द ही अनावरण हो जाएगा. हत्या के खुलासा के लिए कुल 5 टीम गठित की गई हैं. मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है. तहरीर में एक व्यक्ति को नामित किया गया है.



ये भी पढ़ेंः बारिश में मोबाइल चलाने से जा सकती है जान, विश्वास न हो तो ये खबर पढ़िए

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की नई गाइडलाइंस जारी, श्रद्धालुओं से अपील, त्यौहार के दिन बीमार बुजुर्ग और छोटे बच्चे दर्शन के लिए न आएं

Last Updated : Jul 8, 2024, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.