चंडीगढ़: उत्तर भारत समेत हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी का प्रकोप जारी है. हरियाणा का अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. गर्मी और लू से लोगों को जीना मुश्किल हो गया है. इस बढ़ती गर्मी में लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति की याद आ रही है. जबकि चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र सुरा साल 2014 से लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं. वो पौधरोपण पर अपनी पूरी तनख्वाह तक खर्च कर देते हैं. इस प्रकृति प्रेम के लिए वो 6 बार लाखों रुपये के लोन भी ले चुके हैं. यही कारण है कि उन्हें अब 'ट्री मैन' के नाम से जाना जाने लगा है.
सोनीपत में लगाई जनता नर्सरी: हरियाणा के जिला सोनीपत के रहने वाले चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल देवेंद्र सुरा ने सोनीपत में ही एक नर्सरी लगाई. जिसका नाम 'जनता नर्सरी' रखा है. उन्होंने बताया कि नर्सरी लगाने के लिए बैंक से कई लाख रुपये का लोन भी लिया है. कांस्टेबल देवेंद्र ने बताया कि वो सामान्य साधारण जीवन जीते हैं, लेकिन प्रकृति से इतना प्रेम है कि हर साल हजारों पौधे लगाते हैं. एक दशक से अधिक समय में वो विभिन्न जगहों पर सवा दो लाख से अधिक पौधे लगा चुके हैं.
बैंक से लिया 35 लाख रुपये का लोन: कांस्टेबल देवेंद्र सुरा ने बताया कि पौधारोपण के लिए वो अब तक 6 बार विभिन्न बैंकों से कुल 35 लाख रुपये का लोन ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो अपनी तनख्वाह को पौधारोपण अभियान पर ही खर्च करते हैं. जबकि उनके घर का खर्च फौज से सेवानिवृत उनके पिता चलाते हैं. देवेंद्र ने कहा कि इस सभी के बावजूद उनके साधारण जीवन के लिए दो समय के खान-पान का बंदोबस्त हो जाता है और इससे वो काफी आनंद महसूस करते हैं.
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का मिला सहयोग: कांस्टेबल देवेंद्र सुरा ने बताया कि पौधारोपण अभियान के दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार की चुनौतियों/परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी और एसएसपी समेत अन्य कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनके सहयोग से वो पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने ऐसे कई अधिकारियों के नाम का भी जिक्र किया.
विभिन्न जिलों में युवाओं की टीम बनाई: कांस्टेबल देवेंद्र सुरा ने बताया कि समय मिलने पर वो हरियाणा के विभिन्न जिलों जैसे- सोनीपत, रोहतक, महेंद्रगढ़, करनाल और अन्य जगहों की यात्रा करते हैं. हर जगह वो प्रकृति से प्रेम रखने वाले अनेक युवाओं के सहयोग से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हैं. इससे पहले वो पंचायत और अन्य सरकारी स्वीकृति लेने के बाद पंचायती जमीन या अन्य खाली सरकारी जमीन पर सामूहिक रूप से पौधरोपण करते हैं. उन्होंने बताया कि अब अलग-अलग जिलों से युवा पौधारोपण के लिए उन्हें स्वयं भी फोन करते हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित: पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर भारतीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी कांस्टेबल देवेंद्र सुरा को साल 2023 में आईआईटी, दिल्ली में सम्मानित कर चुके हैं. वर्तमान में कांस्टेबल देवेंद्र चंडीगढ़ पुलिस की वीआईपी सिक्योरिटी में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि वो सेक्टर-3 के पुलिस थाने में रहते हैं और वहीं से सभी जगहों पर केवल साइकिल से यात्रा करते हैं. देवेंद्र ने बताया कि उनके पास दो साइकिल हैं, इनमें से एक चंडीगढ़ और दूसरी सोनीपत में है. यदि किसी दूरगामी स्थल पर जाना होता है तो वो सार्वजनिक साधन जैसे- रेल और बस से यात्रा करते हैं.