ETV Bharat / bharat

पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, मौतों का जिम्मेदार कौन, जानिए अब तक क्या हुआ?

Patna Civil Court Accident : बुधवार को पटना सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफर्मर ब्लास्ट हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग झुलस गए. हादसे के बाद वकीलों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. FSL की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. लेकिन बड़ा सवाल यह कि पटना के सिविल कोर्ट में हुए ट्रांसफर्मर ब्लास्ट में मौतों का जिम्मेदार कौन है?.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 8:17 PM IST

पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट

पटना: बुधवार को तकरीबन डेढ़ बजे पटना के सिविल कोर्ट उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कोर्ट के अंदर गेट नंबर 1 के पास जोरदार धमाका हुआ. अचानक हुए विस्फोट से कोर्ट कैंपस में भगदड़ मच गई. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ?.

पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट : दरअसल, पटना सिविल कोर्ट परिसर के अंदर एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इसके बाद जोरदार का धमाका हुआ. इस वजह से कैंपस के अंदर मौजूद कई वकील इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जाते हैं. घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

पुलिस की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन.
पुलिस की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन.

कोर्ट कैंपस में ट्रांसफार्मर फटने से मची अफरातफरी : घटना के बाद आसपास के दुकानदार ने बताया कि कोर्ट के अंदर एक ट्रांसफर्मर में शार्ट सर्किट की वजह से धमाका हुआ. धमाके में मृतक देवेन्द्र प्रसाद (नोटरी पब्लिक) बुरी तरह झुलस गए, जब तक लोग वहां पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी. घटना में एक और शख्स की मौत हुई है, जबकि घायलों में प्रकाश कुमार (65 वर्ष), हरिनारायण गुप्ता (65 वर्ष), जितेन्द्र कुमार (32 वर्ष) शामिल हैं. मनीष कुमार (30 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील
हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील

हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील : दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. पीरबहोर थाना पुलिस और तमाम बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस बीच घटना से नाराज वकील सिविल कोर्ट गेट पर धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस देर तक वकीलों को समझाते रहे. हंगामा कर रहे वकीलों का कहना था कि मृतक के परिजनो को 20 लाख मुआवजा दिया जाए.

बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग : वकीलों का कहना था कि यहां सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. जब ट्रांसफर्मर विस्फोट हुआ तो उसका खौलता तेल दूर तक जा गिरा, जिससे कई लोग झुलस गए. पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज करें. वहीं घटना के बाद फॉरेंसिक टीम कोर्ट पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम.
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा : घटना के बाद अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. इधर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन की तरफ से ऐलान किया गया कि ''मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजा और घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा, जबकि स्टेट बार काउंसिल की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक लाख और घायलों को 50 हजार देगी.''

''पटना सिविल कोर्ट में एक ट्रांसफर्मर में आग लगने के कारण हादसा हुआ, एक की मौत और कुछ लोग घायल है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. लेकिन अधिवक्ता पुलिस प्रशासन को अपना काम नहीं करने दे रहे है. घटना की जांच की जाएगी और जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई होगी.'' - अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

ये भी पढ़ें : बिहार: सबूत के तौर पर लाया गया बम पेशी के दौरान पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट

ये भी पढ़ें : आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग, कैंपस के पास बुजुर्ग को मारी गोली

ये भी पढ़ें : कोर्ट में सरेंडर करने आया था हत्या का आरोपी.. वकील के चेंबर से हो गया अपहरण

पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट

पटना: बुधवार को तकरीबन डेढ़ बजे पटना के सिविल कोर्ट उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कोर्ट के अंदर गेट नंबर 1 के पास जोरदार धमाका हुआ. अचानक हुए विस्फोट से कोर्ट कैंपस में भगदड़ मच गई. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ?.

पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट : दरअसल, पटना सिविल कोर्ट परिसर के अंदर एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इसके बाद जोरदार का धमाका हुआ. इस वजह से कैंपस के अंदर मौजूद कई वकील इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जाते हैं. घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

पुलिस की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन.
पुलिस की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन.

कोर्ट कैंपस में ट्रांसफार्मर फटने से मची अफरातफरी : घटना के बाद आसपास के दुकानदार ने बताया कि कोर्ट के अंदर एक ट्रांसफर्मर में शार्ट सर्किट की वजह से धमाका हुआ. धमाके में मृतक देवेन्द्र प्रसाद (नोटरी पब्लिक) बुरी तरह झुलस गए, जब तक लोग वहां पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी. घटना में एक और शख्स की मौत हुई है, जबकि घायलों में प्रकाश कुमार (65 वर्ष), हरिनारायण गुप्ता (65 वर्ष), जितेन्द्र कुमार (32 वर्ष) शामिल हैं. मनीष कुमार (30 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील
हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील

हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील : दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. पीरबहोर थाना पुलिस और तमाम बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस बीच घटना से नाराज वकील सिविल कोर्ट गेट पर धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस देर तक वकीलों को समझाते रहे. हंगामा कर रहे वकीलों का कहना था कि मृतक के परिजनो को 20 लाख मुआवजा दिया जाए.

बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग : वकीलों का कहना था कि यहां सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. जब ट्रांसफर्मर विस्फोट हुआ तो उसका खौलता तेल दूर तक जा गिरा, जिससे कई लोग झुलस गए. पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज करें. वहीं घटना के बाद फॉरेंसिक टीम कोर्ट पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम.
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा : घटना के बाद अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. इधर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन की तरफ से ऐलान किया गया कि ''मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजा और घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा, जबकि स्टेट बार काउंसिल की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक लाख और घायलों को 50 हजार देगी.''

''पटना सिविल कोर्ट में एक ट्रांसफर्मर में आग लगने के कारण हादसा हुआ, एक की मौत और कुछ लोग घायल है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. लेकिन अधिवक्ता पुलिस प्रशासन को अपना काम नहीं करने दे रहे है. घटना की जांच की जाएगी और जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई होगी.'' - अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

ये भी पढ़ें : बिहार: सबूत के तौर पर लाया गया बम पेशी के दौरान पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट

ये भी पढ़ें : आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग, कैंपस के पास बुजुर्ग को मारी गोली

ये भी पढ़ें : कोर्ट में सरेंडर करने आया था हत्या का आरोपी.. वकील के चेंबर से हो गया अपहरण

Last Updated : Mar 13, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.