गोरखपुर: इस गर्मी में अगर आप हैदराबाद, सिकंदराबाद के लिए रेल यात्रा शुरू करने वाले हैं, या फिर हैदराबाद से गोरखपुर समेत पूर्वांचल की तरफ आने वाले हैं तो 21 जून के से लेकर 5 जुलाई तक, आपको ट्रेन मिलने में असुविधा हो सकती है. क्योंकि, पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को जहां निरस्त कर दिया गया है, वहीं कई के मार्ग बदल दिए गए हैं.
रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों के मध्य, तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है जो मुख्य रूप से 24 जून से लागू होगा.
निरस्त ट्रेनों की लिस्ट
- गोरखपुर से 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- यशवंतपुर से 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- हैदराबाद से 21 एवं 28 जून, 2024 को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 23 एवं 30 जून, 2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 22 एवं 29 जून, 2024 को चलने वाली 05303 गोरखपुर-जडचर्ला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- जडचर्ला से 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05304 जडचर्ला-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 22 एवं 29 जून, 2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोमतीनगर से 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
- गोरखपुर से 29 जून एवं 06 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-गुंटकल -यशवंतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का चन्द्रपुर, बल्हारशाह, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- यशवंतपुर से 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग यशवंतपुर-गुंतकल-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- गोरखपुर से 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- सिकंदराबाद से 27 जून एवं 04 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- गोरखपुर से 23, 27, 28, 30 जून, 04 एवं 05 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-गूडूर-पेरम्बूर-काटपाडी-कोच्चुवेली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद-पेद्दपल्ली-वरंगल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल एवं रामगुंडम स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- कोच्चुवेली से 23, 25, 26, 30 जून, 02 एवं 03 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12590 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कोच्चुवेली-काटपाडी-पेरम्बूर-गूडूर-विजयवाड़ा-वरंगल-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वरंगल-पेद्दपल्ली-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- बरौनी से 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-गूडूर-पेरम्बूर-काटपाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद-पेद्दपल्ली-वरंगल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल एवं रामगुंडम स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
- एर्णाकुलम से 28 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एर्णाकुलम-काटपाडी-पेरम्बूर-गूडूर-विजयवाड़ा-वरंगल-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वरंगल-पेद्दपल्ली-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा.
गर्मी के कारण लोको पायलटों को हो रही दिक्कत: हीट वेव और भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रेनों का संचालन करने वाले ड्राइवर/लोको पायलट की स्थितियों का जायजा लेने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक, सौम्या माथुर ने इंजन में ड्राइवर के साथ यात्रा कर उनकी हालात का जायजा लिया. उनके लिए जो जरूरी उपाय हो सकते हैं, उसके निर्देश अपने मातहतों को दिए. सौम्या माथुर ने 16 जून, 2024 को गाड़ी संख्या 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस से गोरखपुर-गोंडा रेल खंड का फुटप्लेट निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सौम्या माथुर ने लोको पायलट से गाड़ी रनिंग सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की और उनके संरक्षा ज्ञान की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर कार्य के लिये प्रोत्साहित किया. उन्होंने आगामी मानसून सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया. इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को मानसून से पहले सभी स्टेशन यार्डों में ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया.
सुश्री माथुर ने ट्रैक के रखरखाव, साफ-सफाई, राइडिंग क्वालिटी, सिगनलों की स्थिति, खंड में जारी कॉसन ऑर्डर एवं समपारों की स्थिति को देखा एवं परखा. इसके अतिरिक्त अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया.
ये भी पढ़ेंः कल से सप्ताह में तीन दिन लखनऊ से गुजरेगी मुंबई की ट्रेन