ETV Bharat / bharat

पूजा खेडकर का एक और फर्जीवाड़ा! दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए दिया था फर्जी राशन कार्ड और पता - Puja Khedkar - PUJA KHEDKAR

IAS Officer Puja Khedkar: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के फर्जीवाड़ों का एक-एक करके खुलासा हो रहा है. हर रोज पूजा को लेकर कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच जानकारी मिली है कि जा खेडकर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर का गलत पता दिया था.

puja khedkar
पूजा खेडकर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 8:06 PM IST

पुणे: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इन दिनों अपने कारनामों की वजह से चर्चा में हैं. अब पूजा का एक और कारनामा सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर का गलत पता दिया था. चर्चा यह भी है कि इसके लिए उसने फर्जी राशन कार्ड भी दिया था.

इस बीच पूजा के पुणे स्थित घर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है. उसके घर के परिसर के पास अतिक्रमण वाले क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूजा ने बाणेर में रहते हुए भी अस्पताल को पिंपरी चिंचवड़ मनपा सीमा में प्लाट नंबर 52, देहू-आलंदी, तलवडे का पता दिया था.

तीन साल से टैक्स ने चुकाया
मूल रूप से यह पता थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड यानी पूजा की मां मनोरमा खेडकर का था. पूजा जिस ऑडी कार का इस्तेमाल करती हैं, वह इसी कंपनी के नाम पर है. यह कार थर्मोवेरिटा कंपनी की है, जो एम्बर लैंप के साथ पंजीकृत ऑडी कार का नाम है. इतना ही नहीं उसने पिछले तीन सालों का टैक्स 2 लाख 77 हजार 688 रुपये अभी तक नहीं चुकाया गया है. यह जानकारी पिंपरी मनपा के टैक्स कलेक्शन विभाग ने दी है.

पूजा के पिता पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार
पूजा खेडकर की मां के खिलाफ पहले ही पिस्तौल मामले में FIR दर्ज की गई है. अब उनके पिता जो कि पूर्व सरकारी अधिकारी हैं, उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. रिटायरमेंट के बाद पूजा खेडकर के पिता ने वंचित बहुजन अघाड़ी के टिकट पर 2024 में अहमदनगर सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे.

चुनाव के दौरान उन्होंने हलफनामे में अपने संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये बताई थी और खेती से सालाना आय 43 लाख रुपये बताई. ऐसे में पूजा खेडकर के गैर-आपराधिक प्रमाण पत्र पर सवाल उठ रहे हैं. खेडकर परिवार की जांच एसीबी करेगी. दिलीप खेडकर द्वारा एकत्र की गई बेहिसाब संपत्ति की रिपोर्ट पुणे एसीबी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी गई है.

पूजा खेडकर की महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोक गई
जानकारी के मुताबिक अब आयकर विभाग भीखेडकर परिवार की जांच करने जा रहा है. फिलहाल पूजा खेडकर की महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोक दी गई है. उन्हें राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश दे दिए गए हैं.

पूजा खेडकर को मसूरी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. पूजा फिलहाल अपनी ट्रेनिंग अवधि रद्द करके वाशिम के सरकारी विश्राम गृह में रह रही हैं. आज वाशिम से रवाना होने की संभावना है. खबर है कि पूजा खेडकर वहां से सीधे दिल्ली जाएंगी. ट्रेनिंग रद्द होने के बाद उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. साथ ही उनका सरकारी वाहन भी छीन लिया गया है.

यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर पर कार्रवाई, महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोकी गई, एकेडमी ने मसूरी वापस बुलाया

पुणे: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इन दिनों अपने कारनामों की वजह से चर्चा में हैं. अब पूजा का एक और कारनामा सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर का गलत पता दिया था. चर्चा यह भी है कि इसके लिए उसने फर्जी राशन कार्ड भी दिया था.

इस बीच पूजा के पुणे स्थित घर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है. उसके घर के परिसर के पास अतिक्रमण वाले क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूजा ने बाणेर में रहते हुए भी अस्पताल को पिंपरी चिंचवड़ मनपा सीमा में प्लाट नंबर 52, देहू-आलंदी, तलवडे का पता दिया था.

तीन साल से टैक्स ने चुकाया
मूल रूप से यह पता थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड यानी पूजा की मां मनोरमा खेडकर का था. पूजा जिस ऑडी कार का इस्तेमाल करती हैं, वह इसी कंपनी के नाम पर है. यह कार थर्मोवेरिटा कंपनी की है, जो एम्बर लैंप के साथ पंजीकृत ऑडी कार का नाम है. इतना ही नहीं उसने पिछले तीन सालों का टैक्स 2 लाख 77 हजार 688 रुपये अभी तक नहीं चुकाया गया है. यह जानकारी पिंपरी मनपा के टैक्स कलेक्शन विभाग ने दी है.

पूजा के पिता पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार
पूजा खेडकर की मां के खिलाफ पहले ही पिस्तौल मामले में FIR दर्ज की गई है. अब उनके पिता जो कि पूर्व सरकारी अधिकारी हैं, उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. रिटायरमेंट के बाद पूजा खेडकर के पिता ने वंचित बहुजन अघाड़ी के टिकट पर 2024 में अहमदनगर सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे.

चुनाव के दौरान उन्होंने हलफनामे में अपने संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये बताई थी और खेती से सालाना आय 43 लाख रुपये बताई. ऐसे में पूजा खेडकर के गैर-आपराधिक प्रमाण पत्र पर सवाल उठ रहे हैं. खेडकर परिवार की जांच एसीबी करेगी. दिलीप खेडकर द्वारा एकत्र की गई बेहिसाब संपत्ति की रिपोर्ट पुणे एसीबी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी गई है.

पूजा खेडकर की महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोक गई
जानकारी के मुताबिक अब आयकर विभाग भीखेडकर परिवार की जांच करने जा रहा है. फिलहाल पूजा खेडकर की महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोक दी गई है. उन्हें राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश दे दिए गए हैं.

पूजा खेडकर को मसूरी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. पूजा फिलहाल अपनी ट्रेनिंग अवधि रद्द करके वाशिम के सरकारी विश्राम गृह में रह रही हैं. आज वाशिम से रवाना होने की संभावना है. खबर है कि पूजा खेडकर वहां से सीधे दिल्ली जाएंगी. ट्रेनिंग रद्द होने के बाद उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. साथ ही उनका सरकारी वाहन भी छीन लिया गया है.

यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर पर कार्रवाई, महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोकी गई, एकेडमी ने मसूरी वापस बुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.