ETV Bharat / bharat

गर्मी जाओ भूल...अब ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...AC वाली जैकेट से गर्मी हो जाएगी "छूमंतर" - Gurugram Police gets AC Jacket - GURUGRAM POLICE GETS AC JACKET

AC jacket in Summer : क्या आप भी शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान है और चढ़ते पारे के बीच आपकी भी धूप में जाने की मजबूरी है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में आ गई है AC वाली जैकेट जो पल भर में गर्मी छूमंतर कर देगा और आपको गर्मी के बीच घर से बाहर निकलने में कोई परेशानी भी नहीं होगी. हरियाणा के गुरुग्राम में तपाती धूप के बीच ट्रैफिक कंट्रोलिंग का काम कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ये जैकेट दी गई है. आप भी ये जैकेट खरीद सकते है, जानिए मार्केट में कितनी है AC वाली जैकेट की कीमत और ये कैसे काम करता है ?

Traffic jawans get AC jacket in Gurugram of  Haryana it will beat the heat Know AC Jacket Price in India
AC वाली जैकेट पहनो...गर्मी हो जाएगी "छूमंतर" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 10:14 PM IST

ट्रैफिक पुलिस को मिली AC वाली जैकेट (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा एनसीआर में धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, ऐसे में लोग गर्मी से बेहद परेशान है. घर से बाहर निकलने पर गर्म हवाओं के थपेड़े का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब गर्मी जाइए भूल और फील करिए ठंडा-ठंडा...कूल-कूल क्योंकि मार्केट में आ चुकी है AC वाली जैकेट जो पलभर में आपको भीषण गर्मी से निजात दिला देगा और आप इसे पहनकर आराम से घूम-फिर सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस को मिली AC वाली जैकेट : गुरुग्राम समेत हरियाणा के ज्यादातर जगहों पर इन दिनों पारा 45 पार है. ऐसे में जब बाहर निकलने के पहले दो बार सोचना पड़ता है लेकिन वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर ही रहना पड़ता है. ऐसे में कई दफा जवानों की तबीयत तक खराब हो जाती है. ऐसे में अब सरकार ने इन जवानों की परेशानी को समझते हुए गुरुग्राम में एक नई पहल की है और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को AC वाली जैकेट दे दी गई है जिसे पहनकर ट्रैफिक पुलिस के जवान अब आराम से भीषण गर्मी के बीच अपनी ड्यूटी निभा पाएंगे. फिलहाल गुरुग्राम में 12 जगहों पर इस जैकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर ये एक्सपेरिमेंट कामयाब रहता है तो गुरुग्राम के सभी पॉइंट्स पर खड़े ट्रैफिक जवानों को ये जैकेट दे दी जाएगी. वहीं इस हाईटेक जैकेट को पहनकर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों की मानें तो बढ़ते तापमान में ये जैकेट कहीं न कहीं राहत जरूर देती है और वे इसके लिए सरकार और आला अफसरों को धन्यवाद भी दे रहे हैं.

कैसे काम करती है AC वाली जैकेट ? : आइए अब जानते हैं कि ये जैकेट कैसे काम करती है. दरअसल इस जैकेट के अंदर दो छोटे पंखे और आईस क्यूब रखने की जगह होती है और पावरबैंक की मदद से आसानी से फैन चलते रहते हैं और जैकेट के अंदर ठंडी हवा बहती रही है.

कहां से खरीदें AC वाली जैकेट ? : अब ये तो हो गई ट्रैफिक पुलिस के जवानों की बात लेकिन अगर आपको भी ये जैकेट खरीदनी है तो आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट्स पर AC वाले जैकेट की कीमत 2500 रुपए से 4000 रुपए के बीच है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें : छूटा "हाथ"...अब "कमल" का साथ !...किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल

ये भी पढ़ें : "सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..."

ट्रैफिक पुलिस को मिली AC वाली जैकेट (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा एनसीआर में धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, ऐसे में लोग गर्मी से बेहद परेशान है. घर से बाहर निकलने पर गर्म हवाओं के थपेड़े का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब गर्मी जाइए भूल और फील करिए ठंडा-ठंडा...कूल-कूल क्योंकि मार्केट में आ चुकी है AC वाली जैकेट जो पलभर में आपको भीषण गर्मी से निजात दिला देगा और आप इसे पहनकर आराम से घूम-फिर सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस को मिली AC वाली जैकेट : गुरुग्राम समेत हरियाणा के ज्यादातर जगहों पर इन दिनों पारा 45 पार है. ऐसे में जब बाहर निकलने के पहले दो बार सोचना पड़ता है लेकिन वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर ही रहना पड़ता है. ऐसे में कई दफा जवानों की तबीयत तक खराब हो जाती है. ऐसे में अब सरकार ने इन जवानों की परेशानी को समझते हुए गुरुग्राम में एक नई पहल की है और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को AC वाली जैकेट दे दी गई है जिसे पहनकर ट्रैफिक पुलिस के जवान अब आराम से भीषण गर्मी के बीच अपनी ड्यूटी निभा पाएंगे. फिलहाल गुरुग्राम में 12 जगहों पर इस जैकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर ये एक्सपेरिमेंट कामयाब रहता है तो गुरुग्राम के सभी पॉइंट्स पर खड़े ट्रैफिक जवानों को ये जैकेट दे दी जाएगी. वहीं इस हाईटेक जैकेट को पहनकर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों की मानें तो बढ़ते तापमान में ये जैकेट कहीं न कहीं राहत जरूर देती है और वे इसके लिए सरकार और आला अफसरों को धन्यवाद भी दे रहे हैं.

कैसे काम करती है AC वाली जैकेट ? : आइए अब जानते हैं कि ये जैकेट कैसे काम करती है. दरअसल इस जैकेट के अंदर दो छोटे पंखे और आईस क्यूब रखने की जगह होती है और पावरबैंक की मदद से आसानी से फैन चलते रहते हैं और जैकेट के अंदर ठंडी हवा बहती रही है.

कहां से खरीदें AC वाली जैकेट ? : अब ये तो हो गई ट्रैफिक पुलिस के जवानों की बात लेकिन अगर आपको भी ये जैकेट खरीदनी है तो आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट्स पर AC वाले जैकेट की कीमत 2500 रुपए से 4000 रुपए के बीच है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें : छूटा "हाथ"...अब "कमल" का साथ !...किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल

ये भी पढ़ें : "सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.