ETV Bharat / bharat

आगरा किला में पर्यटकों को मिलेगी मेडिकल सुविधा, एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 के तहत खुलेगी डिस्पेंसरी - Agra Fort Medical Facility

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 9:04 AM IST

आगरा काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. ये यहां ताजमहल, आगरा किला आदि घूमने के लिए जाते हैं. कई बार इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब हो जाती है. इसी के मद्देनजर पर्यटकों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की रणनीति तैयार की गई है.

ेि्
िे्

आगरा : अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी मई और जून जैसे तेवर दिखा रही है. इससे सैलानी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. ताजमहल के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अब आगरा किला में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए डिस्पेंसरी बनाने की तैयारी कर ली है. यहां पर भी हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. डिस्पेंसरी से किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में सैलानियों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिलेगी. बीते साल फतेहपुर सीकरी स्मारक में उपचार के अभाव में फ्रांसीसी पर्यटक की मौत पर खूब हंगामा हुआ था. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही इस तरह की पहल की जा रही है.

Agra Fort Medical Facility
Agra Fort Medical Facility

सितंबर 2023 में फ्रांसीसी पर्यटक एस्मा फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने पहुंचीं थीं. स्मारक परिसर स्थित तुर्की सुल्ताना के महल की रेलिंग से गिरकर वह चोटिल हो गई थीं. मौके पर उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद देशभर के सभी स्मारकों की सिक्योरिटी ऑडिट कराई गई. इसके बाद स्मारकों में चिकित्सकों की तैनाती करके उनके बैठने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया.

एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 स्कीम से बन रही डिस्पेंसरी : एएसआई की ओर से 'एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 स्कीम' के तहत स्मारकों में डिस्पेंसरी बनाई जा रही है. ताजमहल में पूर्वी गेट स्थित कक्ष में डिस्पेंसरी खोली गई है. इसके साथ ही एएसआई की ओर से ताजमहल में मेडिकल इमरजेंसी में पर्यटकों की मदद के लिए 'मे आई हेल्प यू' टीम तैनात की गई है. टीम के पास ठंडे पानी की बोतल के साथ ही इलेक्ट्रॉल पाउडर समेत अन्य चींजें मौजूद रहती हैं.

Agra Fort Medical Facility
Agra Fort Medical Facility

अमर सिंह गेट से आगे बन रही डिस्पेंसरी : एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगरा किला में 'एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 स्कीम' के तहत ईज माई ट्रिप के सहयोग से डिस्पेंसरी बनेगी. इससे पर्यटकों को मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिल सकेगी. एएसआई ने आगरा किला में अमर सिंह गेट से प्रवेश करने पर तीसरे गेट से गुजरने के बाद बाईं तरफ स्थित कोठरी में डिस्पेंसरी बनाने की तैयारी की है. यहां फर्श, पार्टिशन का काम किया जाएगा. डिस्पेंसरी में चिकित्सक के लिए कुर्सी-मेज, दवाईं, दवा रखने के लिए फ्रीज की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल में पर्यटकों की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेगी 'मे आई हेल्प यू' टीम

आगरा : अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी मई और जून जैसे तेवर दिखा रही है. इससे सैलानी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. ताजमहल के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अब आगरा किला में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए डिस्पेंसरी बनाने की तैयारी कर ली है. यहां पर भी हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. डिस्पेंसरी से किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में सैलानियों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिलेगी. बीते साल फतेहपुर सीकरी स्मारक में उपचार के अभाव में फ्रांसीसी पर्यटक की मौत पर खूब हंगामा हुआ था. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही इस तरह की पहल की जा रही है.

Agra Fort Medical Facility
Agra Fort Medical Facility

सितंबर 2023 में फ्रांसीसी पर्यटक एस्मा फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने पहुंचीं थीं. स्मारक परिसर स्थित तुर्की सुल्ताना के महल की रेलिंग से गिरकर वह चोटिल हो गई थीं. मौके पर उपचार नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद देशभर के सभी स्मारकों की सिक्योरिटी ऑडिट कराई गई. इसके बाद स्मारकों में चिकित्सकों की तैनाती करके उनके बैठने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया.

एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 स्कीम से बन रही डिस्पेंसरी : एएसआई की ओर से 'एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 स्कीम' के तहत स्मारकों में डिस्पेंसरी बनाई जा रही है. ताजमहल में पूर्वी गेट स्थित कक्ष में डिस्पेंसरी खोली गई है. इसके साथ ही एएसआई की ओर से ताजमहल में मेडिकल इमरजेंसी में पर्यटकों की मदद के लिए 'मे आई हेल्प यू' टीम तैनात की गई है. टीम के पास ठंडे पानी की बोतल के साथ ही इलेक्ट्रॉल पाउडर समेत अन्य चींजें मौजूद रहती हैं.

Agra Fort Medical Facility
Agra Fort Medical Facility

अमर सिंह गेट से आगे बन रही डिस्पेंसरी : एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगरा किला में 'एडाप्ट ए हेरिटेज-2.0 स्कीम' के तहत ईज माई ट्रिप के सहयोग से डिस्पेंसरी बनेगी. इससे पर्यटकों को मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिल सकेगी. एएसआई ने आगरा किला में अमर सिंह गेट से प्रवेश करने पर तीसरे गेट से गुजरने के बाद बाईं तरफ स्थित कोठरी में डिस्पेंसरी बनाने की तैयारी की है. यहां फर्श, पार्टिशन का काम किया जाएगा. डिस्पेंसरी में चिकित्सक के लिए कुर्सी-मेज, दवाईं, दवा रखने के लिए फ्रीज की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल में पर्यटकों की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेगी 'मे आई हेल्प यू' टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.