रामगढ़: झारखंड के पतरातू डैम में साइबेरियन पक्षी पहुंचने लगे हैं. इन साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रवासी पक्षी इस साल भी रामगढ़ जिले के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल पतरातू लेक रिसॉर्ट में पहुंचे हैं. ये प्रवासी पक्षी ठंडे प्रदेशों से यहां आते हैं और करीब 4 महीने तक ठंड के महीने में इस क्षेत्र में रहते हैं.
रामगढ़ जिले का पतरातू लेक रिसॉर्ट झारखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसे पर्यटन विभाग ने बेहद खूबसूरत बनाया है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है. यहां राज्य ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग आते हैं और मनोरम दृश्यों का लुत्फ उठाते हैं. पर्यटक अपने परिवार के साथ शहर की चकाचौंध को छोड़कर प्रकृति की गोद में पहुंचते हैं और खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाते हैं.
आपको बता दें कि नवंबर माह से पतरातू क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से फरवरी के पहले हफ्ते तक बड़ी संख्या में पर्यटक प्रकृति का आनंद लेने और अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए मनोरम डैम क्षेत्र, घाटी क्षेत्र और पलानी वाटरफॉल पहुंचते हैं.
साइबेरियन पक्षियों को देखने पहुंच रहे सैलानी
हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पतरातू झील पहुंचे विदेशी मेहमानों की मौज-मस्ती देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. जब पर्यटक नाव से डैम पर पहुंचते हैं तो पक्षियों का झुंड पर्यटकों के इर्द-गिर्द मंडराने लगता है, मानो पक्षियों और पर्यटकों के बीच पुरानी गहरी दोस्ती हो.
दिल्ली से पतरातू डैम घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि वे एक शादी समारोह में शामिल होने रांची आए थे, जिसके बाद उन्हें यहां की खूबसूरत जगहों के बारे में पता चला तो वे पतरातू घाटी और पतरातू डैम घूमने आ गए. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. यहां आकर मन प्रसन्न हो जाता है. यहां हर उम्र के लिए मनोरंजन के संसाधन उपलब्ध हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह रही है और लोग यहां खुलकर अपना जीवन जी रहे हैं. उन्हें कई पर्यटन स्थलों पर जाने का अवसर मिला है, लेकिन उन्हें यहां जैसा आनंद नहीं मिला है.
वहीं नाविक ने बताया कि साइबेरियन पक्षियों के आने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है और पर्यटक इन पक्षियों को देखकर काफी खुश होते हैं. साइबेरियन पक्षियों को देखने और उनके साथ समय बिताने के लिए पर्यटक भी बड़ी संख्या में डैम पहुंचते हैं, जिससे नाविकों की आय भी बढ़ती है.
सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सतर्क
पतरातू डैम और घाटी में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर रामगढ़ पुलिस काफी सतर्क है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार खुद पर्यटक और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पेट्रोलिंग के साथ-साथ एक टीम बनाई गई है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है.
पतरातू डैम के किनारे हर वर्ग के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन मौजूद हैं. यहां बच्चों के खेलने के लिए भव्य चिल्ड्रन पार्क है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार के जल क्रीड़ाएं भी उपलब्ध हैं, जैसे जेट स्ट्रीम, हाई स्पीड मोटर बोट, पैडल बोट, कयाक का भी आनंद लिया जा सकता है, जो आपको कश्मीर की खूबसूरत वादियों की याद दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें:
पतरातू डैम में विदेशी मेहमानों का डेरा, पिकनिक मनाने के लिए सैलानी भी बढ़े
ठंड के साथ देवघर पहुंचने लगे प्रवासी पक्षी, डैम की बढ़ी खूबसूरती