देहरादून: लंदन में शुरू हुए तीन दिवसीय वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में (डब्ल्यूटीएम) पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के साथ-साथ राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी शिरकत की है. इस दौरान सतपाल महाराज ने लंदन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दोराईस्वामी और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा की उपस्थिति में भारत मंडपम में बने "अतुल्य भारत" स्टॉल का शुभारंभ किया. भारत मंडपम में उत्तराखंड सहित देश के अनेक राज्यों की संस्कृति और पर्यटन को दर्शाते हुए अनेक स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे.
ब्रिटेन दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बाजार: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारत में आने वाले पर्यटकों के लिए ब्रिटेन दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बाजार है. लगभग 19 लाख की बड़ी प्रवासी आबादी के साथ ब्रिटेन में सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता, पर्यटन उत्पादों और गहन अनुभवों को प्रदर्शित करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकारों, अंतर्गामी टूर ऑपरेटरों, एयरलाइंस और भारतीय पर्यटन उद्योग के होटल व्यावसायियों सहित लगभग 50 हितधारकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में भाग ले रहा है. यह पहल देश के भीतरी पर्यटन को बढ़ावा देने और देश को एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए भारत के रणनीतिक लक्ष्य के अनुरूप है.
सतपाल महाराज ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अलावा, राज्य पर्यटन विभाग, टूर ऑपरेटर, एयरलाइंस और सार्वजनिक उपक्रम आदि सहित कई अन्य हितधारक डब्ल्यूटीएम में बने भारत मंडप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सह-प्रतिभागियों में उत्तराखंड, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर, पुदुचेरी, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, टूर ऑपरेटर एवं गंतव्य प्रबंधन कंपनियां, एयरलाइन, रिसॉर्ट और आईआरसीटीसी शामिल हैं.
वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में ये राज्य हुए शामिल: इसके अलावा गोवा, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के राज्य पर्यटन विभाग भी अपने विशिष्ट पर्यटन अनुभवों को प्रदर्शित करने और संभावित ग्राहकों और भागीदारों से जुड़ने के लिए इस वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में भाग ले रहा है.
ये भी पढ़ें-