नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. पार्टी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति जताई. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव अपने उत्तराधिकारी के रूप में रखा.
इसके बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक के दौरान इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें आतिशी का नाम इस पद के लिए रखा गया. इसके बाद के बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इसके साथ ही आतिशी के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. वह कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. इतना ही नहीं वह ममता बनर्जी के साथ भारत में किसी भी राज्य की दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
आतिशी के पास कुल कितनी संपत्ति?
गौरतलब है कि आतिशी की नई भूमिका की घोषणा के साथ ही लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है, खासकर उनकी वित्तीय स्थिति को लेकर. जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति बहुत ज्यादा नहीं है. उनके सबसे हालिया हलफनामे के अनुसार आतिशी की कुल संपत्ति केवल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, और उनके नाम पर कोई देनदारी दर्ज नहीं है.
एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति
आतिशी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल घोषित संपत्ति 1,20,12,824 रुपये है, जबकि एक अन्य गणना के अनुसार यह आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 1,25,12,823 रुपये हो जाता है. आतिशी के पास 50,000 रुपये कैश हैं, जबकि उनके पति के पास 15,000 रुपये नकद हैं. इस तरह उनके पास कुल नकद राशि 65,000 रुपये हो जाती है.
कहां-कितना निवेश?
बैंकों और नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों में उनकी कुल जमा राशि 1,00,87,323 रुपये है. इसके अलावा उन्होंने नेशनल सेविंग स्कीम (NSS) सहित डाक बचत योजनाओं में 18,60,500 रुपये निवेश किए हैं. आतिशी के पास लाइफ और अन्य बीमा पॉलिसियां हैं, जिनका कुल कीमत 5,00,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के बर्थडे पर जॉर्जिया मेलोनी ने दी शुभकामनाएं, दिया ये खास मैसेज