ETV Bharat / bharat

BJP तमिलनाडु इकाई ने CM स्टालिन को जन्मदिन पर ‘चीनी’ में दी शुभकामनाएं

Chief Minister M K Stalin : तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर राज्य भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने चीनी भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है.

Chief Minister M K Stalin
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
author img

By PTI

Published : Mar 1, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 12:25 PM IST

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के तमिलनाडु में एक नये प्रक्षेपण परिसर से संबंधित द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक विज्ञापन में 'चीन का झंडा' दिखने पर हाल में छिड़े विवाद के बाद, भाजपा की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को द्रमुक प्रमुख एवं मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को 'चीनी' भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

प्रदेश भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि पार्टी के राज्य मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा ‘एक्स’ पर इस सिलसिले में किये गए पोस्ट में कुछ भी आपत्तिजनक नजर नहीं आता, क्योंकि द्रमुक नेता कनिमोई ने कथित तौर पर कहा है कि चीन, भारत का शत्रु नहीं है.

भाजपा की प्रदेश इकाई ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘'भाजपा की तमिलनाडु इकाई का मीडिया प्रकोष्ठ, यहां हमारे माननीय मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की शुभकामना दे रहा! वह दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें !' चीनी भाषा में लिखे कुछ संदेशों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के नेता अन्नामलाई की तस्वीरें भी हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर अन्नामलाई ने कहा, 'कनिमोई ने कहा है कि चीन दुश्मन देश नहीं है. इसलिए हमारे मुख्यमंत्री को चीनी भाषा में शुभकामना देने में क्या गलत है? हमारे आईटी प्रकोष्ठ के लोगों ने जो कुछ किया है उसमें मुझे कुछ आपत्तिजनक नजर नहीं आता.' द्रमुक नेता और मत्स्य पालन मंत्री अनीता आर राधाकृष्णन ने गुरुवार को कहा था कि यह डिजाइनर की गलती थी. अपनी पार्टी की ओर से विज्ञापन देने वाले राधाकृष्णन ने जोर देकर कहा कि यह केवल एक गलती थी और द्रमुक का कोई अन्य इरादा नहीं था.

ये भी पढ़ें - इसरो विज्ञापन में चीन का झंडा लगाने पर DMK सरकार पर पीएम मोदी का प्रहार

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के तमिलनाडु में एक नये प्रक्षेपण परिसर से संबंधित द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक विज्ञापन में 'चीन का झंडा' दिखने पर हाल में छिड़े विवाद के बाद, भाजपा की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को द्रमुक प्रमुख एवं मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को 'चीनी' भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

प्रदेश भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि पार्टी के राज्य मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा ‘एक्स’ पर इस सिलसिले में किये गए पोस्ट में कुछ भी आपत्तिजनक नजर नहीं आता, क्योंकि द्रमुक नेता कनिमोई ने कथित तौर पर कहा है कि चीन, भारत का शत्रु नहीं है.

भाजपा की प्रदेश इकाई ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘'भाजपा की तमिलनाडु इकाई का मीडिया प्रकोष्ठ, यहां हमारे माननीय मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की शुभकामना दे रहा! वह दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें !' चीनी भाषा में लिखे कुछ संदेशों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के नेता अन्नामलाई की तस्वीरें भी हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर अन्नामलाई ने कहा, 'कनिमोई ने कहा है कि चीन दुश्मन देश नहीं है. इसलिए हमारे मुख्यमंत्री को चीनी भाषा में शुभकामना देने में क्या गलत है? हमारे आईटी प्रकोष्ठ के लोगों ने जो कुछ किया है उसमें मुझे कुछ आपत्तिजनक नजर नहीं आता.' द्रमुक नेता और मत्स्य पालन मंत्री अनीता आर राधाकृष्णन ने गुरुवार को कहा था कि यह डिजाइनर की गलती थी. अपनी पार्टी की ओर से विज्ञापन देने वाले राधाकृष्णन ने जोर देकर कहा कि यह केवल एक गलती थी और द्रमुक का कोई अन्य इरादा नहीं था.

ये भी पढ़ें - इसरो विज्ञापन में चीन का झंडा लगाने पर DMK सरकार पर पीएम मोदी का प्रहार

Last Updated : Mar 2, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.