कोलकाता : लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें पार्टी ने सीएए को लेकर अपना स्टैंड बिल्कुल साफ कर दिया है. पार्टी ने कहा कि वह किसी भी रूप में सीएए कानून का समर्थन नहीं करेगी. पार्टी ने यह भी साफ किया है कि वह यूसीसी के भी समर्थन में नहीं है.
टीएमसी का घोषणा पत्र
- सीएए कानून (नागरिकता संशोधन कानून0 को रद्द करेगी.
- एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) की प्रक्रिया रोकी जाएगी.
- यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को लागू नहीं किया जाएगा.
- बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एक साल में 10 सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
- प्रत्येक घर पर पांच किलो फ्री राशन दिया जाएगा.
- मनरेगा के तहत मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन की जाएगी.
- सभी को पक्का मकान मिलेगा.
- 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को एक हजार रुपये प्रति महीने पेंशन मिलेगा.
- 25 साल तक के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.
- 10 लाख रुपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा.
- सभी नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. पहले चरण में यहां पर कूचबिहार, जलवाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में मतदान होना है. इस बार के चुनाव में टीएमसी ने कांग्रेस या फिर लेफ्ट के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है, जबकि ये तीनों ही दल इंडिया गठबंधन के पार्टनर हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प.बंगाल में त्रिकोणीय मुकाबला होने की अधिक संभावनाएं हैं. यानी टीएमसी वर्सेस भाजपा वर्सेस लेफ्ट और कांग्रेस.
ये भी पढ़ें : भाजपा का चुनावी दांव : विपक्ष के हाथ मुद्दा न लग जाए, बचने के लिए घोषणापत्र में NRC का जिक्र नहीं