ETV Bharat / bharat

TMC राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है और रहेगी : ममता - West Bengal CM Mamata Banerjee

West Bengal CM Mamata Banerjee,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी रैली में कहा कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है और रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सीपीआई (एम) और कांग्रेस साथ में हैं लेकिन हम यहां पर उनके साथ नहीं हैं.

West Bengal CM Mamata Banerjee said TMC is part of India block at the national level.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा TMC राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 9:53 PM IST

तमलुक (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि केंद्र में सत्ता हासिल करने के बाद उनकी पार्टी विपक्षी मोर्चे भारत को बाहर से समर्थन देगी, लेकिन गुरुवार को वह पूरी तरह से पलट गईं. ममता ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी गठबंधन (इंडिया) का हिस्सा हैं और बनी रहेंगी.

तमलुक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रही है. ममता ने कहा, 'अखिल भारतीय स्तर पर, कुछ लोगों ने मेरे कल के बयान को गलत समझा है. मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं. इंडिया गठबंधन मेरे दिमाग की उपज है. हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे.'

तृणमूल सुप्रीमो ने सीपीआई (एम) और कांग्रेस दोनों की पश्चिम बंगाल इकाइयों - जो आईएनडीआई गठबंधन का हिस्सा हैं - पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया. ममता ने कहा, 'बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा मत करो. वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं. मैं दिल्ली में उस (इंडिया ब्लॉक) के बारे में बात कर रही हूं.'

बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण से पहले एक सार्वजनिक सभा के दौरान कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए विपक्षी इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 सीटों के लक्ष्य का भी मजाक उड़ाया और कहा कि लोग उन्हें खारिज कर देंगे. उन्होंने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है. हम (TMC) केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे.

ये भी पढ़ें

तमलुक (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि केंद्र में सत्ता हासिल करने के बाद उनकी पार्टी विपक्षी मोर्चे भारत को बाहर से समर्थन देगी, लेकिन गुरुवार को वह पूरी तरह से पलट गईं. ममता ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी गठबंधन (इंडिया) का हिस्सा हैं और बनी रहेंगी.

तमलुक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रही है. ममता ने कहा, 'अखिल भारतीय स्तर पर, कुछ लोगों ने मेरे कल के बयान को गलत समझा है. मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं. इंडिया गठबंधन मेरे दिमाग की उपज है. हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे.'

तृणमूल सुप्रीमो ने सीपीआई (एम) और कांग्रेस दोनों की पश्चिम बंगाल इकाइयों - जो आईएनडीआई गठबंधन का हिस्सा हैं - पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया. ममता ने कहा, 'बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा मत करो. वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं. मैं दिल्ली में उस (इंडिया ब्लॉक) के बारे में बात कर रही हूं.'

बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण से पहले एक सार्वजनिक सभा के दौरान कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए विपक्षी इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 सीटों के लक्ष्य का भी मजाक उड़ाया और कहा कि लोग उन्हें खारिज कर देंगे. उन्होंने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है. हम (TMC) केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.