ETV Bharat / bharat

टेंडर नहीं मिला तो IAS अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून सचिवालय में आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को तीन युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. निजी सचिव ने पुलिस को तहरीर दी.

IAS officer receives death threat
उत्तराखंड के IAS अफसर को मिली जान से मारने की धमकी (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 17 minutes ago

देहरादूनः उत्तराखंड में ऊर्जा और आवास की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को उनके कार्यालय में ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. देहरादून एसएसपी को दी गई तहरीर के अनुसार बॉबी पंवार नाम के युवक अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंचा और आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान उसने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से गाली गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

मामले के मुताबिक, आईएएस अधिकारी ने युवकों के दुर्व्यवहार को देखते हुए फौरन अपने निजी सचिवों को कमरे में बुलाया. इसके बाद निजी सचिवों ने इन युवकों को जब कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने निजी सचिवों के साथ भी धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई.

IAS officer receives death threat
IAS अफसर को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज (PHOTO- DEHRADUN POLICE)

ऊर्जा विभाग के टेंडर से जुड़ा मामला: सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया, 'बॉबी नाम का युवक ऊर्जा विभाग के टेंडर को अपने किसी जानकार के नाम पर चाहता था. इसके लिए उसने मुझ पर दबाव बनाया. जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो बॉबी नाम के युवक ने जूता निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा'. उन्होंने कहा कि बॉबी कौन है और कैसे सचिवालय में दाखिल हो गया ? इसकी जांच की जा रही है.

इस घटना के बाद फौरन आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को लिखित शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है.

सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने की कार्रवाई की मां (VIDEO- ETV Bharat)

वरिष्ठ निजी सचिव ने की शिकायत: इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार से बात की तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि तीन युवक जिसमें बॉबी पंवार नाम का युवक भी शामिल था, सचिवालय में कार्यालय में पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में अब पुलिस से मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है.

दर्ज हुआ मुकदमा: वहीं, देहरादून नगर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालना के आरोप में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष ने की निंदा: वहीं, इस पूरे प्रकरण में सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है. इस अपमानजनक कृत्य पर दोषियों के खिलाफ सरकार को तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तोड़फोड़, मारपीट का लगा आरोप

देहरादूनः उत्तराखंड में ऊर्जा और आवास की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को उनके कार्यालय में ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. देहरादून एसएसपी को दी गई तहरीर के अनुसार बॉबी पंवार नाम के युवक अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंचा और आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान उसने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से गाली गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

मामले के मुताबिक, आईएएस अधिकारी ने युवकों के दुर्व्यवहार को देखते हुए फौरन अपने निजी सचिवों को कमरे में बुलाया. इसके बाद निजी सचिवों ने इन युवकों को जब कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने निजी सचिवों के साथ भी धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई.

IAS officer receives death threat
IAS अफसर को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज (PHOTO- DEHRADUN POLICE)

ऊर्जा विभाग के टेंडर से जुड़ा मामला: सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया, 'बॉबी नाम का युवक ऊर्जा विभाग के टेंडर को अपने किसी जानकार के नाम पर चाहता था. इसके लिए उसने मुझ पर दबाव बनाया. जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो बॉबी नाम के युवक ने जूता निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा'. उन्होंने कहा कि बॉबी कौन है और कैसे सचिवालय में दाखिल हो गया ? इसकी जांच की जा रही है.

इस घटना के बाद फौरन आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को लिखित शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है.

सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने की कार्रवाई की मां (VIDEO- ETV Bharat)

वरिष्ठ निजी सचिव ने की शिकायत: इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार से बात की तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि तीन युवक जिसमें बॉबी पंवार नाम का युवक भी शामिल था, सचिवालय में कार्यालय में पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में अब पुलिस से मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है.

दर्ज हुआ मुकदमा: वहीं, देहरादून नगर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालना के आरोप में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष ने की निंदा: वहीं, इस पूरे प्रकरण में सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है. इस अपमानजनक कृत्य पर दोषियों के खिलाफ सरकार को तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तोड़फोड़, मारपीट का लगा आरोप

Last Updated : 17 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.