देहरादूनः उत्तराखंड में ऊर्जा और आवास की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को उनके कार्यालय में ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. देहरादून एसएसपी को दी गई तहरीर के अनुसार बॉबी पंवार नाम के युवक अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंचा और आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान उसने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से गाली गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
मामले के मुताबिक, आईएएस अधिकारी ने युवकों के दुर्व्यवहार को देखते हुए फौरन अपने निजी सचिवों को कमरे में बुलाया. इसके बाद निजी सचिवों ने इन युवकों को जब कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने निजी सचिवों के साथ भी धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई.
#UPDATE | Senior Superintendent of Police, Dehradun has been directed to take legal action in the case of death threat against IAS officer R Meenakshi Sundaram, Secretary to the Uttarakhand Government, by the President of the Unemployed Association Bobby Pawar and his two…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2024
ऊर्जा विभाग के टेंडर से जुड़ा मामला: सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया, 'बॉबी नाम का युवक ऊर्जा विभाग के टेंडर को अपने किसी जानकार के नाम पर चाहता था. इसके लिए उसने मुझ पर दबाव बनाया. जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो बॉबी नाम के युवक ने जूता निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा'. उन्होंने कहा कि बॉबी कौन है और कैसे सचिवालय में दाखिल हो गया ? इसकी जांच की जा रही है.
#UPDATE | Police will take strict action against Bobby Pawar and his two associates for allegedly misbehaving, abusing, assaulting and threatening to kill R Meenakshi Sundaram, Secretary Housing, Uttarakhand Government, at his office in the state secretariat: Uttarakhand DGP…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2024
इस घटना के बाद फौरन आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को लिखित शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है.
Kotwali Nagar, Dehradun informed that today Kapil Kumar, Senior Private Secretary, Uttarakhand Government gave a written complaint at Kotwali Nagar that in the office room of Vishwakarma Bhawan, a person named Bobby Panwar, along with two of his companions, misbehaved with the…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2024
वरिष्ठ निजी सचिव ने की शिकायत: इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार से बात की तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि तीन युवक जिसमें बॉबी पंवार नाम का युवक भी शामिल था, सचिवालय में कार्यालय में पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में अब पुलिस से मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है.
दर्ज हुआ मुकदमा: वहीं, देहरादून नगर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालना के आरोप में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
'उत्तराखंड सरकार के सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ राज्य सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में कथित रूप से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस बॉबी पंवार और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.'
-अभिनव कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड-
'उत्तराखंड शासन के सचिव आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिवालय स्थित सचिव कार्यालय में बेरोजगार एसोसिएशन के अध्यक्ष बॉबी पंवार व उनके दो सहयोगियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.'
-एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था-
सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष ने की निंदा: वहीं, इस पूरे प्रकरण में सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है. इस अपमानजनक कृत्य पर दोषियों के खिलाफ सरकार को तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तोड़फोड़, मारपीट का लगा आरोप