ETV Bharat / bharat

लापरवाही: नाला बनवाकर खुला छोड़ दिया, तीन साल का बच्चा गिरा; गंदे पानी में डूबकर मौत - Muzaffarnagar Municipality - MUZAFFARNAGAR MUNICIPALITY

मुजफ्फरनगर नगर पालिका (Municipal Negligence) की घोर लापरवाही सामने आई है. जनपद के रुड़की रोड पर नगर पालिका के एमआरएफ सेंटर के पास झुग्गी झोपड़ी वाले परिवार का तीन साल एक बच्चा पालिका के खुले नाले में गिर गया और उसकी मौत की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 8:13 AM IST

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जनपद के रुड़की रोड पर नगर पालिका के एमआरएफ सेंटर के पास झुग्गी व झोपड़ियों में जीवन निर्वाह कर रहे खानाबदोश परिवार के मासूम बच्चे की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई. जानकारी में आया है कि नाला नगर पालिका के द्वारा ही बनवाया गया था और जिसे खुला छोड़ दिया गया था. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती के बीच ही नगर पालिका के द्वारा कई वर्ष पूर्व जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था. इसके बाद उसे खुला छोड़ दिया गया. इसके अलावा नाले की कभी सफाई भी पालिका द्वारा नहीं कराई जाती है. फिलवक्त नाले में गंदगी और पानी से भरा हुआ है. यहां रहने वाले जॉनी का पुत्र मंगलवार को इसी नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. जॉनी ने बताया कि बीती रात उनका तीन साल का बेटा अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा न जाने कैसे नाले में गिर गया. नाला गहरा होने के कारण बेटा उसी में डूब गया और किसी को खबर नहीं लगी. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई तो उसका शव नाले में मिला. शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे की मौत के बारे में परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. पता चला है कि परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है.

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जनपद के रुड़की रोड पर नगर पालिका के एमआरएफ सेंटर के पास झुग्गी व झोपड़ियों में जीवन निर्वाह कर रहे खानाबदोश परिवार के मासूम बच्चे की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई. जानकारी में आया है कि नाला नगर पालिका के द्वारा ही बनवाया गया था और जिसे खुला छोड़ दिया गया था. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती के बीच ही नगर पालिका के द्वारा कई वर्ष पूर्व जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था. इसके बाद उसे खुला छोड़ दिया गया. इसके अलावा नाले की कभी सफाई भी पालिका द्वारा नहीं कराई जाती है. फिलवक्त नाले में गंदगी और पानी से भरा हुआ है. यहां रहने वाले जॉनी का पुत्र मंगलवार को इसी नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. जॉनी ने बताया कि बीती रात उनका तीन साल का बेटा अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा न जाने कैसे नाले में गिर गया. नाला गहरा होने के कारण बेटा उसी में डूब गया और किसी को खबर नहीं लगी. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई तो उसका शव नाले में मिला. शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे की मौत के बारे में परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. पता चला है कि परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला - BJP Candidate Sanjeev Baliyan

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, बोले-BJP-RLD मतलब सोने पर सुहागा - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.