तिनसुकिया (असम): असम के तिनसुकिया जिले में लुप्तप्राय जानवरों के अंगों की तस्करी के सिलसिले में गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वन विभाग द्वारा तालाप थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैखोवा वन प्रभाग के डांगोरी के लाल बंगला क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान, वन टीम ने पैंगोलिन और ऊदबिलाव सहित कुछ जानवरों के अंगों को बरामद किया. इन्हें बेहद लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में रखा गया है.
वन विभाग की टीम ने इन वन्यजीव अंगों को रखने के आरोप में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में अवैध शिकार की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर सैखोवा वन प्रभाग की टीम ने डूम डूमा वन प्रभाग के सहयोग से लाल बंगला क्षेत्र में एक जांच चौकी स्थापित की. इसी क्रम में वाहन जांच अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने अरुणाचल प्रदेश से असम के तिनसुकिया जिले की ओर जा रहे दो वाहनों को रोका. वाहनों की तलाशी लेने पर टीम ने वन्यजीव अंग बरामद किए गए और तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.
तीनों आरोपियों की पहचान निहार बिंदु चकमा, अलोर दागाम अंगो और पारशमणि चांगमई के रूप में हुई है, जो क्रमशः चांगलांग, पश्चिम सियांग और काकोपाथर के रहने वाले हैं. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान कुछ लुप्तप्राय जानवरों जैसे ऊदबिलाव और पैंगोलिन के शल्कों के अंग बरामद किए गए हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले, असम पुलिस और राज्य वन विभाग ने मिजोरम की सीमा से लगे असम के बिलाईपुर चेक गेट पर एक वाहन से 50 से अधिक तस्करी किए गए इंडोनेशियाई पक्षियों और जानवरों को बचाया था. इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.
ये भी पढ़ें -केरल ATM लूट मामले में तमिलनाडु पुलिस का एक्शन! एक एनकाउंटर में ढेर, सात गिरफ्तार