पुणे : पुणे-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंचर के पास एक भीषण हादसा हुआ. कार-टेम्पो-कंटेनर की टक्कर में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है. घटना शनिवार सुबह की है.
हादसे में टेम्पो का चालक बाल-बाल बच गया. मरने वालों के नाम अभी पता नहीं चल सके हैं. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण फुगे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार में तीन युवक यात्रा कर रहे थे. उसी दौरान एक कंटेनर पुणे-नासिक हाईवे पर खड़ा था.
कंटेनर को एक टेम्पो और कार ने टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में कार में तुरंत आग लग गई. कार में सवार तीन लोगों की वाहन से बाहर न निकल पाने के कारण मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस टीम और मंचर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी.
घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय नागरिकों और पुलिस ने शवों को चार पहिया वाहन से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. टेम्पो और कार की इस भयानक टक्कर के कारण पुणे-नासिक हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस के अथक प्रयास के बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका.