ETV Bharat / bharat

बड़ी कार्रवाई : पाकिस्तान से आई 12.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सभी पंजाब के निवासी - Heroin Peddler Arrested - HEROIN PEDDLER ARRESTED

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आई 12.5 करोड़ की हेरोइन की खेप लेने आए पंजाब के तीन तस्करों को पुलिस और सीआईडी की टीम ने धर दबोचा. पुलिस और सीआईडी के सयुंक्त ऑपरेशन में यह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

तीन हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
तीन हेरोइन तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 8:24 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान पिछले कुछ समय से भारत के युवाओं की नसों को खोखला करने के लिए नशे की तस्करी की लगातार कोशिशें कर रहा है. सोमवार को श्रीगंगनगर जिले के श्रीकरनपुर में पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा है, जो पाकिस्तान की तरफ से आई हेरोइन की खेप को पंजाब ले जा रहे थे.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामला श्रीकरणपुर इलाके का है, जहां पुलिस और सीआईडी ने सयुंक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआईडी को इस इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की जानकारी प्राप्त हुई थी. ऐसे में पुलिस और सीआईडी ने सयुंक्त रूप से आपरेशन चलाया और नाकाबंदी की.

इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए पूछताछ शुरू की गई. इसी बीच एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर पूछताछ की गई. कार में तीन लोग सवार थे और तीनों ही पूछताछ के दौरान घबरा गए. जब कार की तलाशी ली गई तो पैकेट्स में बंद हेरोइन बरामद हुई. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि हेरोइन का वजन 2.5 किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत लगभग 12.5 करोड़ रुपये है.

पढ़ें : पाकिस्तानी हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्कर को BSF ने दबोचा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सामने आई ये सच्चाई

तस्करों से की जा रही है पूछताछ : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने आगे बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों तस्कर पंजाब के अमृतसर इलाके के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और स्थानीय और पंजाब के तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. तीनों तस्करों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान पिछले कुछ समय से भारत के युवाओं की नसों को खोखला करने के लिए नशे की तस्करी की लगातार कोशिशें कर रहा है. सोमवार को श्रीगंगनगर जिले के श्रीकरनपुर में पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा है, जो पाकिस्तान की तरफ से आई हेरोइन की खेप को पंजाब ले जा रहे थे.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामला श्रीकरणपुर इलाके का है, जहां पुलिस और सीआईडी ने सयुंक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआईडी को इस इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की जानकारी प्राप्त हुई थी. ऐसे में पुलिस और सीआईडी ने सयुंक्त रूप से आपरेशन चलाया और नाकाबंदी की.

इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए पूछताछ शुरू की गई. इसी बीच एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर पूछताछ की गई. कार में तीन लोग सवार थे और तीनों ही पूछताछ के दौरान घबरा गए. जब कार की तलाशी ली गई तो पैकेट्स में बंद हेरोइन बरामद हुई. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि हेरोइन का वजन 2.5 किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत लगभग 12.5 करोड़ रुपये है.

पढ़ें : पाकिस्तानी हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्कर को BSF ने दबोचा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सामने आई ये सच्चाई

तस्करों से की जा रही है पूछताछ : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने आगे बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों तस्कर पंजाब के अमृतसर इलाके के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और स्थानीय और पंजाब के तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. तीनों तस्करों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.