ETV Bharat / bharat

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस ट्रोले से टकराई, 3 की मौत, 17 की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT IN KOTPUTALI

कोटपूतली में सुबह सड़क हादसे में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

Road Accident  In Kotputali
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Oct 23, 2024, 11:57 AM IST

कोटपूतली : अजमेर से दिल्ली जा रही एक निजी बस बुधवार को कोटपूतली में सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 46 यात्री घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय बीडीके अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया. यह एक्सीडेंट जयपुर से दिल्ली मार्ग पर कंवरपुरा स्टेण्ड लोहे के पुल के नीचे हुआ.

कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बस आगे चल रहे ट्रॉले से जा टकराई. हादसे के वक्त बस में कुल 49 लोग सवार थे, जो सत्संग में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. घायलों में अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा के यात्री हैं.

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल (Photo ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: पिलानी में दर्दनाक हादसा, कार और स्कूटी की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने भी मौके पर जाकर घायलों का हाल जाना. उन्होंने हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर करने की जानकारी दी. फिलहाल गंभीर घायलों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी की मॉनिटरिंग और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के निर्देशन में इनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

ये हुए घायल : घायलों में अधिकांश यात्री अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा के हैं. इनमें अजमेर निवासी सुशीला (55), जेठालाल, उदराम (55), मधु चौधरी (65), कौमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. इनके अलावा अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ब्यावर निवासी गणपत लाल अमृत (54), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर निवासी ज्ञान देवी (40), मोखमपुरा (अजमेर) निवासी हीरा सिंह (50), अजमेर निवासी सखी देवी (40), रमेश, शंकर लाल (60), अजीत मुलानी और ईश्वर चंद्र (40) घायल हुए हैं. इसी प्रकार दरियाव (60), मधु सिंधी (62), बागौर (भीलवाड़ा) निवासी भेरूलाल (66), सुरेंद्र (24), ब्यावर निवासी वरुण (20), भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), अजमेर निवासी सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), भीलवाड़ा निवासी कुंदन मल खटीक (50), अजमेर निवासी कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46), अनीशा (18), मीरा, मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), भीलवाड़ा निवासी मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), अजमेर निवासी राम सिंह (50), उत्तमचंद (62), नारायण (59) और भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल (45) घायल हो गए.

नेता प्रतिपक्ष ने जताई संवेदना: इस हादसे के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर संवेदना जताई. उन्होंने लिखा कि जयपुर से दिल्ली जाते समय कंवरपुरा (कोटपुतली) स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में बस सवार 46 यात्रियों के घायल होने और ड्राइवर समेत अन्य दो महिलाओं की मौत का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. जूली ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की.

कोटपूतली : अजमेर से दिल्ली जा रही एक निजी बस बुधवार को कोटपूतली में सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 46 यात्री घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय बीडीके अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया. यह एक्सीडेंट जयपुर से दिल्ली मार्ग पर कंवरपुरा स्टेण्ड लोहे के पुल के नीचे हुआ.

कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बस आगे चल रहे ट्रॉले से जा टकराई. हादसे के वक्त बस में कुल 49 लोग सवार थे, जो सत्संग में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. घायलों में अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा के यात्री हैं.

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल (Photo ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: पिलानी में दर्दनाक हादसा, कार और स्कूटी की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने भी मौके पर जाकर घायलों का हाल जाना. उन्होंने हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर करने की जानकारी दी. फिलहाल गंभीर घायलों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी की मॉनिटरिंग और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के निर्देशन में इनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

ये हुए घायल : घायलों में अधिकांश यात्री अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा के हैं. इनमें अजमेर निवासी सुशीला (55), जेठालाल, उदराम (55), मधु चौधरी (65), कौमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. इनके अलावा अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ब्यावर निवासी गणपत लाल अमृत (54), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर निवासी ज्ञान देवी (40), मोखमपुरा (अजमेर) निवासी हीरा सिंह (50), अजमेर निवासी सखी देवी (40), रमेश, शंकर लाल (60), अजीत मुलानी और ईश्वर चंद्र (40) घायल हुए हैं. इसी प्रकार दरियाव (60), मधु सिंधी (62), बागौर (भीलवाड़ा) निवासी भेरूलाल (66), सुरेंद्र (24), ब्यावर निवासी वरुण (20), भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), अजमेर निवासी सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), भीलवाड़ा निवासी कुंदन मल खटीक (50), अजमेर निवासी कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46), अनीशा (18), मीरा, मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), भीलवाड़ा निवासी मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), अजमेर निवासी राम सिंह (50), उत्तमचंद (62), नारायण (59) और भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल (45) घायल हो गए.

नेता प्रतिपक्ष ने जताई संवेदना: इस हादसे के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर संवेदना जताई. उन्होंने लिखा कि जयपुर से दिल्ली जाते समय कंवरपुरा (कोटपुतली) स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में बस सवार 46 यात्रियों के घायल होने और ड्राइवर समेत अन्य दो महिलाओं की मौत का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. जूली ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की.

Last Updated : Oct 23, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.