ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी 3 नक्सली बीजापुर में गिरफ्तार, शादी समारोह में किया था मर्डर - Naxalites arrests

BJP leader Tirupati Katla, Naxalites Arrests, Bijapur News बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या के आरोपी 3 नक्सलियों को डीआरजी और सीएएफ के जवानों ने बीजापुर में गिरफ्तार किया. मार्च के महीने में शादी समारोह में भाजपा नेता की नक्सलियों ने हत्या कर दी.

BJP LEADER TIRUPATI KATLA
बीजापुर नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 8:37 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में शामिल तीन नक्सलियों को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों ने 1 मार्च को बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है.

डीआरजी और सीएएफ ने आरोपी नक्सलियों को पकड़ा: बीजापुर पुलिस ने हत्या के आरोपी नक्सलियों को तोयनार पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत चिंतनपल्ली गांव से गिरफ्तार किया. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

ये है गिरफ्तार नक्सली: गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुन्ना मुदमा (32) - मिलिशिया कमांडर - राजू मुदमा (31) - दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस ) का सदस्य और लखमू मुदमा (39) मिलिशिया सदस्य - के रूप में की है. तीनों चिंतनपल्ली के रहने वाले हैं.

सरपंच की भी कर चुके हैं हत्या: बीजापुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों नक्सली ना सिर्फ तिरुपति कटला की हत्या में शामिल थे बल्कि साल 2022 में बीजापुर जिले के मोर्मेड गांव के एक सरपंच की हत्या में भी शामिल थे. मुन्ना मुदमा के खिलाफ तोयनार पुलिस स्टेशन में तीन वारंट लंबित है.

मार्च में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान हुई बीजेपी नेता की हत्या: एक मार्च को तोयनार गांव में बीजापुर के जनपद पंचायत के सदस्य और भाजपा पदाधिकारी तिरुपति कटला शादी में शामिल होने गए थे. उसी दौरान नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

SOURCE- PTI

विक्रम बैस हत्याकांड का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार मास्टरमाइंड फरार, नक्सली धमकी से भी जुड़े तार - Vikram Bais murder case revealed
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur
बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में शामिल तीन नक्सलियों को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों ने 1 मार्च को बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है.

डीआरजी और सीएएफ ने आरोपी नक्सलियों को पकड़ा: बीजापुर पुलिस ने हत्या के आरोपी नक्सलियों को तोयनार पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत चिंतनपल्ली गांव से गिरफ्तार किया. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

ये है गिरफ्तार नक्सली: गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुन्ना मुदमा (32) - मिलिशिया कमांडर - राजू मुदमा (31) - दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस ) का सदस्य और लखमू मुदमा (39) मिलिशिया सदस्य - के रूप में की है. तीनों चिंतनपल्ली के रहने वाले हैं.

सरपंच की भी कर चुके हैं हत्या: बीजापुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों नक्सली ना सिर्फ तिरुपति कटला की हत्या में शामिल थे बल्कि साल 2022 में बीजापुर जिले के मोर्मेड गांव के एक सरपंच की हत्या में भी शामिल थे. मुन्ना मुदमा के खिलाफ तोयनार पुलिस स्टेशन में तीन वारंट लंबित है.

मार्च में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान हुई बीजेपी नेता की हत्या: एक मार्च को तोयनार गांव में बीजापुर के जनपद पंचायत के सदस्य और भाजपा पदाधिकारी तिरुपति कटला शादी में शामिल होने गए थे. उसी दौरान नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

SOURCE- PTI

विक्रम बैस हत्याकांड का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार मास्टरमाइंड फरार, नक्सली धमकी से भी जुड़े तार - Vikram Bais murder case revealed
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur
बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.