ETV Bharat / bharat

बड़ी कार्रवाई : मेव गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 40 हजार के नकली नोट बरामद - Fake Notes Seized in Ajmer - FAKE NOTES SEIZED IN AJMER

Action on Mew Gang, अजमेर में पुलिस ने नकली नोट बाजार में खपाने वाली मेव गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 500-500 रुपये के कई नोट बरामद हुए हैं.

3 arrested with fake notes in Ajmer
गैंग मेव के तीन सदस्य अजमेर में गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 7:52 PM IST

नकली नोटों के साथ पुलिस ने पकड़े तीन गैंग मेंबर (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट चलाने और भारी मात्रा में जाली नोट अपने पास रखने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने अलवर क्षेत्र के तीन जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 500-500 के करीब 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

अजमेर पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि मुंदड़ी मोहल्ले में खिलौने की दुकान के मालिक ने मदार गेट पुलिस चौकी पर सूचना दी कि उसकी दुकान पर तीन जने प्लास्टिक के खिलौने खरीद कर गए हैं. बदले में उन्होंने 500 का नोट दिया था. उस वक्त दुकान में भीड़ थी. इस कारण वह नोट को ठीक से देख नहीं पाया, लेकिन बाद में जब उसने नोट देखा, तो वह नकली था. उसने पुलिस चौकी में यह भी बताया कि तीनों जने मुंदड़ी मोहल्ले की ओर गए हैं. उनके पास और भी जाली नोट हो सकते हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस ने 1 लाख 88 हजार के नकली नोट किए जब्त, 2 लोगों को किया गिरफ्तार - Fake Notes Seized In Bhilwara

पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ व्यापारी खुद मुंदड़ी मोहल्ले की ओर गया. तब वहां तीनों आरोपी एक दुकान के बाहर खड़े हुए नजर आए. दुकानदार ने तीनों आरोपियों को पहचान लिया. तीनों आरोपियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर गांव निवासी आरोपी अब्बास के पास 500-500 के 45 नोट, संतार के पास 25 नोट और किशनगढ़बास क्षेत्र के खोयरा गांव निवासी हासन खां के पास 10 नोट बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी अलवर के हैं. वे भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर अजमेर आए थे.

पढ़ें: कुचामनसिटी में नकली नोट की गड्डी के साथ दो युवक गिरफ्तार

भीड़भाड़ वाली दुकान को बनाते हैं शिकार: एसपी विश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपी पहले बाजारों में घूम कर देखते हैं कि किस दुकान पर भीड़ है. उस दुकान पर वहां तीनों सामान खरीदते हैं. भीड़ के चक्कर में दुकानदार नोट को असली समझ कर रख लेता है. दुकानदार को बाद में जब नकली नोट के बारे में पता चलता है, तब तक आरोपी वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं.

पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : बीकानेर में 60 हजार के नकली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

बिश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपियों से नकली नोट के बारे में गहन पड़ताल जारी है. इसके साथ ही आरोपियों ने अजमेर में और कहां-कहां नकली नोट चलाये हैं. उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास मिले 500-500 के 80 नकली नोट पर एक ही सीरीज के नंबर थे. नकली नोट असली के साथ मिलने पर हूबहू लगते हैं. बैंक कर्मचारियों को बुलवाकर नकली नोट की पहचान करवाई गई. नकली नोट साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

नकली नोटों के साथ पुलिस ने पकड़े तीन गैंग मेंबर (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट चलाने और भारी मात्रा में जाली नोट अपने पास रखने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने अलवर क्षेत्र के तीन जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 500-500 के करीब 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

अजमेर पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि मुंदड़ी मोहल्ले में खिलौने की दुकान के मालिक ने मदार गेट पुलिस चौकी पर सूचना दी कि उसकी दुकान पर तीन जने प्लास्टिक के खिलौने खरीद कर गए हैं. बदले में उन्होंने 500 का नोट दिया था. उस वक्त दुकान में भीड़ थी. इस कारण वह नोट को ठीक से देख नहीं पाया, लेकिन बाद में जब उसने नोट देखा, तो वह नकली था. उसने पुलिस चौकी में यह भी बताया कि तीनों जने मुंदड़ी मोहल्ले की ओर गए हैं. उनके पास और भी जाली नोट हो सकते हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस ने 1 लाख 88 हजार के नकली नोट किए जब्त, 2 लोगों को किया गिरफ्तार - Fake Notes Seized In Bhilwara

पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ व्यापारी खुद मुंदड़ी मोहल्ले की ओर गया. तब वहां तीनों आरोपी एक दुकान के बाहर खड़े हुए नजर आए. दुकानदार ने तीनों आरोपियों को पहचान लिया. तीनों आरोपियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर गांव निवासी आरोपी अब्बास के पास 500-500 के 45 नोट, संतार के पास 25 नोट और किशनगढ़बास क्षेत्र के खोयरा गांव निवासी हासन खां के पास 10 नोट बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी अलवर के हैं. वे भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर अजमेर आए थे.

पढ़ें: कुचामनसिटी में नकली नोट की गड्डी के साथ दो युवक गिरफ्तार

भीड़भाड़ वाली दुकान को बनाते हैं शिकार: एसपी विश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपी पहले बाजारों में घूम कर देखते हैं कि किस दुकान पर भीड़ है. उस दुकान पर वहां तीनों सामान खरीदते हैं. भीड़ के चक्कर में दुकानदार नोट को असली समझ कर रख लेता है. दुकानदार को बाद में जब नकली नोट के बारे में पता चलता है, तब तक आरोपी वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं.

पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : बीकानेर में 60 हजार के नकली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

बिश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपियों से नकली नोट के बारे में गहन पड़ताल जारी है. इसके साथ ही आरोपियों ने अजमेर में और कहां-कहां नकली नोट चलाये हैं. उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास मिले 500-500 के 80 नकली नोट पर एक ही सीरीज के नंबर थे. नकली नोट असली के साथ मिलने पर हूबहू लगते हैं. बैंक कर्मचारियों को बुलवाकर नकली नोट की पहचान करवाई गई. नकली नोट साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.